---विज्ञापन---

देश

KC त्यागी और उमर अब्दुल्ला के बीच क्यों हुई बहस? जम्मू CM बोले- मैं माइक रखकर चला जाता हूं

On Camera Clash Video: डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ऑन कैमरा बहसबाजी के बाद भारत में 2 नेताओं की ऑन कैमरा बहसबाजी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में केसी त्यागी और उमर अब्दुल्ला नजर आ रहे हैं, जिनके बीच एक मुद्दे पर तीखी नोक-झोंक हुई।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 10, 2025 10:44
Omar Abdullah, KC Tyagi
Omar Abdullah, KC Tyagi

KC Tyagi Omar Abdullah Clash: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जनता दल (यूनाइटेड के नेता) के नेता केसी त्यागी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों की आपस में बहस होते देखी जा सकती है। दोनों ऑन कैमरा लाइव स्ट्रीमिंग में एक मुद्दे पर बहस कर रहे हैं। दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। केसी त्यागी कहते हैं कि 1978 और 1952 के चुनाव को छोड़कर जम्मू कश्मीर में जितने भी चुनाव हुए, सभी रिग्ड पोल थे। वहीं चुनाव राज्य में विद्रोह का कारण हैं।

यह सुनकर उमर अब्दुल्ला भड़क जाते हैं और जवाब देते हुए कहते हैं कि माफी चाहता हूं और मैं आपकी बड़ी इज्जत करता हूं, लेकिन बिल्कुल यही बात इस्लामाबाद से कही जाती है। आपने जो बात कही कि यहां कभी साफ सुथरे चुनाव नहीं हुए, यह हमारे पड़ोसी भी कहते हैं। मैं 3 बार सासंद रहा हूं और 3 बार विधायक रहा हूं। अगर आप कहते हो कि मैं चोरी करके चुनाव जीता हूं तो मैं माइक रखकर चला जाता हूं। जवाब सुनकर केसी त्यागी भी हंसने लगते हैं और कहते हैं कि फारुख साहब भी ऐसा कहते हैं। इस नोक-झोंक को सभी देखते हैं और इसके बाद एक शांति-सी छा जाती है।

---विज्ञापन---

रमजान के महीने में ‘अश्लील’ फैशन शो पर विवाद

बता दें कि आजकल जम्मू-कश्मीर मे रमजान के महीने में अश्लील फैशन शो पर विवाद चल रहा है। उत्तरी कश्मीर के फेमस स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में एले इंडिया की तरफ से यह फैशन शो आयोजित किया गया, लेकिन रमजान के पाक महीने में इस फैशन शो को देखकर मुख्यमंत्री भड़क गए और उन्होंने 24 घंटे के अंदर इस पर रिपोट्र मांग ली। लग्जरी ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के मौके पर यह फैशन शो हुआ था। एले इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फैशन शो का वीडियो अपलोड किया था, जिसे देखकर लोग भड़क गए और मुख्यमंत्री को शिकायत दे दी। विवाद होने के बाद वीडियो को हटा दिया गया।

---विज्ञापन---

वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फैशन शो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुलमर्ग में एले इंडिया का फैशन शो हुआ था, जिसमें मॉडल ने रैंप वॉक किया। इस शो का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था, जिस पर प्रदेश की हस्तियों ने आपत्ति जताई और कहा कि रमजान के महीने में ऐसे ‘अश्लील’ फैशन शो नहीं होने चाहिए। विवाद होने पर उन्होंने एक बैठक बुलाई और अधिकारियों से पूछा कि इस शो के लिए परमिशन दी गई थी या नहीं? इसके बाद एले इंडिया के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने फैशन शो करने का मकसद बताया, लेकिन इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो इसलिए जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 10, 2025 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें