Karnataka Poll: भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मंगलवार को 189 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमें से कम से कम 125 से अधिक सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की हार निश्चित है। भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएगी। उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज देर शाम तक आ जाएगी।
K'taka polls: Will win at least 125 seats out of 189 announced, BJP's second list to be out today, says Yediyurappa
Read @ANI Story | https://t.co/8H2L4gS7W9 #KarnatakaElections2023 #KarnatakaAssemblyElections2023 #Yediyurappa #BJP pic.twitter.com/FFH7QqYaZS
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) April 12, 2023
येदियुरप्पा बोले- शेट्टार को जरूर मिलेगा टिकट
बीजेपी में बगावत के सवाल पर येदियुरप्पा ने कहा कि केएस ईश्वरप्पा ने अपनी स्वेच्छा से चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनाव नहीं लड़ने के बारे में लिखा है। वे अब पार्टी संगठन के लिए काम करेंगे।
वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार के भाजपा विधायक जगदीश शेट्टार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका नाम पार्टी की पहली सूची में नहीं था, उनका नाम दूसरी सूची में आने की अधिकतम संभावना है। उन्होंने कहा कि मुझे 99 फीसदी लगता है कि जगदीश शेट्टार को टिकट दिया जाएगा।
वोटर लिस्ट के मुद्दे पर कांग्रेस के चुनाव आयोग जाने पर येदियुरप्पा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार के बारें में पता है।
बीजेपी ने मंगलवार को जारी की 189 उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी ने मंगलवार को 224 सीटों में से 189 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें 52 नए उम्मीदवारों को टिकट मिला है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि 189 में से 52 नए उम्मीदवार हैं। नए चेहरों, 8 महिलाओं, 9 डॉक्टरों, 5 वकीलों, एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी, तीन सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों और 8 सामाजिक कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है।