Karnataka Election Results: भले ही भाजपा को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में समग्र रूप से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उडुपी में मिली जीत बेहद खास है। यहां से यशपाल आनंद सुवर्णा ने चुनाव जीता है। यशवाल उस वक्त चर्चा में आए थे, जब कर्नाटक में हिजाब प्रकरण शुरू हुआ था। उन्होंने आह्वान किया था कि शैक्षिक संस्थानों में हिजाब नहीं चलेगा। सुवर्णा को 58.5 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 97,079 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रसादराज कंचन को लगभग 33 हजार मतों से हराया।
हिजाब विवाद में बीजेपी के पोस्टर ब्वॉय कहे जाने वाले सुवर्णा को मौजूदा विधायक रघुपति भट का टिकट काटकर उडुपी से उतरा गया था। हालांकि भट ने सुवर्णा का समर्थन किया था।
लड़कियों को आतंकी तक कहा था
सुवर्णा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव थे और उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष भी थे। उन्होंने हिजाब प्रतिबंध आंदोलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर रोक लगाने वाले ड्रेस कोड पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का दरवाजा खटखटाने वाली मुस्लिम छात्राओं को राष्ट्र-विरोधी और आतंकवादी तक कह डाला था।
"बोम्मई सरकार का नाकारापन कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा शस्त्र साबित हुआ": @RanjanSukesh #SandeepChaudhary #KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/SYhR3SAVfL
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) May 13, 2023
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने स्वीकारी हार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा कर्नाटक की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है। मैं कर्नाटक भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों और हमारी दृष्टि में विश्वास दिखाने वाले लोगों के लिए धन्यवाद देता हूं। PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी और सक्रिय रूप से रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उनकी आवाज बुलंद करेगी।