Karnataka Election: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर भी लिंगायत समुदाय से मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। कुमारस्वामी बादामी में पार्टी उम्मीदवार हनुमंता मविनमारा के लिए प्रचार करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने उटपटांग बयानबाजी के लिए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
ब्राह्मण को सीएम बनाने का हो रहा खेल
कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं पहले भी यह कह चुका हूं कि बीजेपी किसी भी कीमत पर लिंगायत को सीएम नहीं बनाएगी। दरअसल एक ब्राह्मण को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पर्दे के पीछे काम चल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि लोगों की वास्तविक समस्याओं के बजाय सांप और विषकन्या जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। ऐसी राजनीति की कोई आवश्यकता नहीं है। क्या इन चीजों से लोगों का जीवन सुधरेगा?
यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: अजब कर्नाटक की गजब राजनीति, पॉलिटिक्स में उतार-चढ़ाव का संपूर्ण विश्लेषण
डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को लूटा
कुमारस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री हर किसी की आलोचना करते हैं। चाहे परिवार ही क्यों न हो। डबल इंजन सरकार की बात करते हैं। लेकिन, मैं पूछना चाहता हूं कि राज्य में भ्रष्टाचार क्यों नहीं रोका गया। डबल-इंजन सरकार ने राज्य को लूट लिया है।
BJP will not make a Lingayat CM at any cost, claims HD Kumaraswamy
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/O96fzV4DVG#BJP #Lingayat #HDKumaraswamy #Karnatakaelections pic.twitter.com/39CBUVKDsB
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2023
हम कन्नडिगाओं की टीम
उन्होंने जद (एस) को एक दूसरे की “बी टीम” कहने पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जद(एस) को कांग्रेस की बी टीम कहते हैं। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया जेडी(एस) को भाजपा की बी टीम कहते हैं। हम देश के लोगों और कन्नडिगाओं की टीम हैं।
और पढ़िए – Karnataka Election 2023: कर्नाटक में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये कमीशन चोरी करने वाली सरकार
10 मई को डाले जाएंगे वोट
224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का विधानसभा कार्यकाल 24 मई को समाप्त होगा। कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होना है और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।