---विज्ञापन---

Karnataka Election 2023: जगदीश शेट्टार बोले- भाजपा से मेरे बाहर निकलने के पीछे बीएल संतोष

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा से उन्हें निकाले जाने के पीछे पार्टी के महासचिव बीएल संतोष का हाथ था। 67 साल के लिंगायत नेता ने कहा कि बीएल संतोष ने उनके खिलाफ साजिश रची, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट न देकर अपमानित किया। जगदीश शेट्टार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 19, 2023 12:14
Share :
Jagadish Shettar, Hubli-Dharwad seat, congress candidate, Karnataka Election Result, bjp

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा से उन्हें निकाले जाने के पीछे पार्टी के महासचिव बीएल संतोष का हाथ था। 67 साल के लिंगायत नेता ने कहा कि बीएल संतोष ने उनके खिलाफ साजिश रची, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट न देकर अपमानित किया।

जगदीश शेट्टार का टिकट काटे जाने के बाद उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बता दें कि जगदीश शेट्टार छह बार के विधायक, विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता हर चुके हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Karnataka Election 2023: 10 हजार रुपये के सिक्के लेकर निर्दलीय प्रत्याशी ने जमा की जमानत राशि, यादगीर सीट से भरा पर्चा

शेट्टार ने कहा कि बसवराज बोम्मई सरकार में मंत्री पद खोने के बावजूद मैंने कड़ी मेहनत की। बीएल संतोष ने मेरी जगह महेश तेंगिंकाई को टिकट दिलाने के लिए मेरे खिलाफ साजिश रची। महेश तेंगिंकई हुबली-धारवाड़ केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जिसका प्रतिनिधित्व जगदीश शेट्टार करते थे।

उधर, मैसूरु जिले के कृष्णराज विधानसभा क्षेत्र में नए चेहरे श्रीवत्स श्रीवास्तव को भाजपा ने टिकट दिया है। पार्टी ने यहां से चार बार के विधायक एसए रामदास को हटा दिया। शेट्टार ने कहा, “देखिए रामदास के साथ क्या हुआ। सिर्फ इसलिए कि वह बीएल संतोष के वफादार नहीं हैं, उन्होंने उन्हें हटा दिया गया और श्रीवास्तव को टिकट दिया गया।”

और पढ़िए – Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें कौन-कौन शामिल

शेट्टार ने बीएल संतोष पर ये आरोप भी लगाए

जगदीश शेट्टार ने कहा कि बीएल संतोष को केरल का प्रभार दिया गया था और उन्होंने एक भी सीट नहीं जीती। उन्हें तमिलनाडु का प्रभारी बनाया गया था, भाजपा ने केवल कुछ सीटें जीती थीं। वह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के प्रभारी थे। हालत देखें। शेट्टार ने कहा, “इन राज्यों में विफल रहने वाला व्यक्ति पार्टी के नंबर एक और दो को सलाह दे रहा है।” बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को नतीजे आएंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 18, 2023 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें