Kannur shocker: केरल के कन्नूर जिले में गुरुवार को चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार सवार प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दंपति अपने चार जानकारों के साथ चेकअप के लिए अस्पताल जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10.40 बजे कन्नूर फायर स्टेशन के पास अचानक चलती कार में आग लग गई। इस दौरान आगे की सीट पर बैठे दंपति उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठे चारों लोगों को बचा लिया गया है।
आग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति के शव को निकालकर जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय रिशा और उसके पति प्रीजीत के रूप में हुई है।
और पढ़िए – भाजपा ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 40 सीटों पर सहयोगी NDPP लड़ेगी चुनाव
प्रत्यक्षदर्शी बोला- हम मदद करने में असमर्थ थे
एक चश्मदीद ने बताया कि कार में अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद हम दंपति को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद लोगों को डर था कि कार का फ्यूल टैंक ब्लास्ट हो जाएगा तो ज्यादा लोगों को चोटें आएंगी, इसलिए कोई कार के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
पुलिस बोली- आग लगने के संबंध में जांच जारी
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा सत्यापन के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा, “ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मदद से कार की ठीक से जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के बाद ही आग लगने के कारणों के संबंध में जानकारी मिल पाएगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें