Justice Joymalya Bagchi Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट को एक नया जज मिलने वाला है। कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस जॉयमाल्या बागची को सर्वोच्च न्यायालय का जज बनाने की सिफारिश की गई है। गुरुवार को कॉलेजियम सिस्टम ने नए जज की नियुक्ति के लिए जस्टिस जॉयमाल्या का नाम सामने रखा है। ऐसे में अगर जस्टिस जॉयमाल्या सुप्रीम कोर्ट के जज बनते हैं तो 2031 तक वो CJI भी बन सकते हैं।
2031 में होंगे रिटायर
दरअसल नियमों के अनुसार CJI यानी मुख्य न्यायाधीश की रिटायरमेंट के बाद सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज CJI बनते हैं। ऐसे में कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस जॉयमाल्या बागची 2 अक्टूबर 2031 को रिटायर होंगे। रिटायरमेंट से पहले जॉयमाल्या देश के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी भी संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 45 विदेश ट्रिप, 27 बार दुबई, DGP की एक्ट्रेस बेटी की स्मगलिंग में जड़ें कितनी गहरीं?
जस्टिस जॉयमाल्या की जर्नी
बता दें कि 27 जून 2011 को जस्टिस जॉयमाल्या कलकत्ता हाईकोर्ट के जज बने थे। हालांकि जनवरी 2021 में उनका तबादला आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में हो गया। वहीं नवंबर 2021 में उन्हें फिर से कलकत्ता हाईकोर्ट में नियुक्त कर दिया गया। बतौर जज अपने 14 सालों के करियर में जस्टिस जॉयमाल्या ने कई बड़े फैसले लिए। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की है।
#Breaking: The SC Collegium recommends the name of Calcutta High Court judge Justice Joymalya Bagchi for elevation to the Supreme Court. pic.twitter.com/7btlmlUsNS
— The Leaflet (@TheLeaflet_in) March 6, 2025
2031 में बन सकतें हैं CJI
गौरतलब है कि 2018 के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट का कोई भी जज सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त नहीं हुआ है। वहीं 2013 के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट के किसी जज को CJI की कुर्सी नहीं मिली है। ऐसे में अगर जस्टिस जॉयमाल्या सुप्रीम कोर्ट पहुंचते हैं तो यह कलकत्ता हाईकोर्ट के लिए बड़ी उपलब्धी साबित होगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 24 मई 2031 को जस्टिस केवी विश्वनाथ के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस जॉयमाल्या CJI भी बन सकते हैं। कुछ महीने तक देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर रहने के बाद जस्टिस जॉयमाल्या अक्टूबर 2021 में रिटायर होंगे।
यह भी पढ़ें- ‘कोई वारंट नहीं, कोई नोटिस नहीं, यह सर्विलांस है’, नए Income Tax Bill पर कांग्रेस का आरोप