देवघर में बोले पीएम मोदी- घुसपैठियों से झारखंडी को बचाना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में मैं जहां भी गया, सबसे बड़ी चिंता घुसपैठ को लेकर रही। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, संथाल में आदिवासी आबादी घटकर आधी रह गई है। हमें अपने आदिवासी परिवारों और हर झारखंडी को इससे बचाना है। झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है। झामुमो-कांग्रेस के राज में इन घुसपैठियों को राज्य में स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किया गया। इन घुसपैठियों ने आपकी नौकरी और रोटी छीन ली। झामुमो सरकार ने कोर्ट में कहा कि राज्य में घुसपैठ हुई है। इस चुनाव में रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा उनकी रक्षा करेगी।