NDA-JDS Alliance : शुक्रवार को दिल्ली में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। बता दें कि इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।
#WATCH | Former Karnataka CM and JDS leader HD Kumaraswamy meets Union Home Minister Amit Shah in Delhi. JDS to formally join the National Democratic Alliance (NDA).
---विज्ञापन---BJP President JP Nadda and Goa CM Pramod Sawant are also present during the meeting. pic.twitter.com/7SpdnoWFSJ
— ANI (@ANI) September 22, 2023
---विज्ञापन---
राज्य में सीट बटवारें को लेकर हुई चर्चा
कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कर्नाटक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई है। ये मुलाकात ऐसे समय में की जा रही है जब कह जा रहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो सकती है। बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कुछ दिन पहले जेडीएस से समझौता करने की बात कही थी, तभी से ये सरगर्मियां चर्चा में हैं। हालांकि बीएस नेता ने ये भी कहा था, इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जाएगी, जिसमें थोड़ा समय लग सकता है। उन्होंने कहा था, 28 लोकसभा सीटों में से वह चार सीटों पर साझेदारी करने के लिए सहमत हुए थे।
#WATCH | After meeting Union Home Minister Amit Shah in Delhi, Former Karnataka CM and JDS leader HD Kumaraswamy says, “Today formally we discussed about joining hands with the BJP. We’ve discussed the preliminary issues formally…There is no demand (from our side).” pic.twitter.com/YYSdIJ55QK
— ANI (@ANI) September 22, 2023
BJP-JDS गठबंधन में कोई समस्या नहीं
अमित शाह के साथ बैठक होने के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि हमने आज आधिकारिक तौर पर मुलाकात की है हमारा लक्ष्य राज्य की सभी 28 सीटें जीतना है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और जेडीएस गठबंधन के बारे में कहा कि दोनों पार्टियों के गठबंधन में कोई संशय नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कोई भी मांग नहीं की गई।
भाजपा के लिए विजयसारथी साबित हो सकती है जेडीएस
भाजपा के लिए ये गुड न्यूज़ कह सकते हैं कि उसे जेडीएस पार्टी का साथ मिला है दरसल जेडीएस का कर्नाटक में एक मजबूत आधार माना जाता है। वहां के समुदाय वोकलिंगा के बीच उसकी अच्छी खासी लोकप्रियता है। इससे वोट साधने में भाजपा को अच्छी मदद मिलेगी। विधानसभा चुनावों में भाजपा को बुरी हार का सामना करना पड़ा था इसलिए लोकसभा चुनावों के लिए जेडीएस विजयसारथी साबित हो सकती है।