Jammu Kashmir Student Beaten For Writing Jai Shri Ram: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम बच्चे को टीचर द्वारा पिटवाने के बाद कुछ ऐसा ही मामला जम्मू-कश्मीर से सामने आया है। यहां एक टीचर ने बच्चे को इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिख दिया था। छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा भर गया है। तमाम लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। स्कूल प्रिंसपल और टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
यह पूरा मामला जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। अस्पताल में भर्ती छात्र ने कहा कि उसे इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने कक्षा के ब्लैकबोर्ड पर जय श्री राम लिखा था।
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस
पुलिस ने आरोपी शिक्षक और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शिक्षक और प्रिंसिपल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से कैद करना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम की धारा 75 (बच्चे के प्रति क्रूरता) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक सरकारी स्कूल में ब्लैकबोर्ड पर "जय श्री राम" लिखने पर एक शिक्षक द्वारा एक हिंदू छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद भारी हंगामा हो रहा है। pic.twitter.com/Jhs0khwRu3
---विज्ञापन---— मनोज कुमार (Manoj kumar) (@aks_asmi) August 26, 2023
कठुआ में हुई घटना के बाद डिप्टी कमिश्नर ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। सदस्यों में बानी के उप मंडल मजिस्ट्रेट, कठुआ के उप मुख्य शिक्षा अधिकारी और खरोटे में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल शामिल हैं।
यूपी में मुस्लिम बच्चे को टीचर ने बच्चों से पिटवाया
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में एक शिक्षिका द्वारा एक मुस्लिम बच्चे को उसके क्लासमेट से पिटवाया गया। बच्चे की गलती इतनी थी कि उसे पहाड़ा याद नहीं था। आरोपी शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम बच्चे को एक घंटे तक पीटते रहे क्लासमेट, चेहरा हो गया था लाल, मुजफ्फरनगर के पीड़ित ने सुनाया दर्द