---विज्ञापन---

‘प्लीज, मुझे बचा लीजिए मोदी जी…’ 3 साल की मासूम बच्ची की प्रधानमंत्री से जान बचाने की मार्मिक अपील

पंकज शर्मा, जम्मू Jammu Kashmir Poonchh : जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले की रहने वाली अविका शर्मा गंभीर जेनेटिक बीमारी से जूझ रही है, उसके इलाज के लिए कनाडा या अमेरिका से इंजेक्शन मंगवाना पड़ेगा। जिसके लिए 5 से 6 करोड रुपए की जरूरत है। परिवार की माली हालत बेहद खस्ता है इसलिए परिवार के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 25, 2023 10:37
Share :
PM Modi, Survivor Child
PM Modi, Survivor Child

पंकज शर्मा, जम्मू

Jammu Kashmir Poonchh : जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले की रहने वाली अविका शर्मा गंभीर जेनेटिक बीमारी से जूझ रही है, उसके इलाज के लिए कनाडा या अमेरिका से इंजेक्शन मंगवाना पड़ेगा। जिसके लिए 5 से 6 करोड रुपए की जरूरत है। परिवार की माली हालत बेहद खस्ता है इसलिए परिवार के लिए ये रकम जुटाना दूर की कौड़ी है।

---विज्ञापन---

बड़ी बहन गंवा चुकी है जान

बता दें कि 7 महीने पहले इस बीमारी से जूझते हुए, इसकी बड़ी बहन की मौत हो चुकी है। पूंछ के रहने वाले सुशील शर्मा पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट चुका है। अविका के पिता सुशील शर्मा ने भी प्रधानमंत्री मोदी से अपनी बच्ची के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है।

जल्द इलाज नहीं हुआ तो हो जाएगी मौत

अविका इस समय 3 साल 2 महीने की है, उसके पिता सुशील शर्मा का कहना है कि अगर अविका का इलाज जल्द नहीं हुआ तो उसकी भी मौत हो जाएगी। सुशील शर्मा ने कहा कि इस बीमारी का इलाज भारत में संभव है लेकिन इसके लिए जो दवाइयां और इंजेक्शन हैं वह विदेश से मंगानी पड़ेगीं और उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह इसका खर्च उठा सकें।

---विज्ञापन---

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल

सुशील शर्मा ने कहा कि वह दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं, बच्ची के इलाज के लिए हर उस व्यक्ति से मिल रहे हैं जिनसे बच्ची के इलाज में कुछ मदद मिल सके, लेकिन हर कोई आश्वासन देता है, अभी तक किसी ने कोई मदद नहीं की। गंभीर बीमारी के कारण बच्ची का शारीरिक विकास रुक रहा है, इतना ही नहीं उसको दौरे पड़ते हैं, बच्ची चलते-चलते गिर जाती है और अब तो इसकी आवाज भी जा सी रही है।

बच्ची की यह हालत देखकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है क्योंकि परिवार वालों ने अपनी पहली बच्ची को खो दिया है, वह दूसरी बच्ची को खोना नहीं चाहते, लेकिन यह बीमारी इतनी गंभीर है कि अगर जल्द इलाज नहीं हुआ तो अविका भी अपनी बहन की तरह अपने माता-पिता को छोड़कर चली जाएगी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 25, 2023 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें