Jammu Kashmir: श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के एक दहशतगर्द को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आतंकी के पास से चार परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
श्रीनगर पुलिस ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के बटमालू बस स्टैंड से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी की पहचान यासिर अहमद इट्टू के रूप में हुई है। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उसके पास से चार परफ्यूम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए।
One terror associate of LeT, Yasir Ahmed Ittoo arrested with four perfume IEDs from Batmaloo Bus Stand. FIR under sections 3/5 of Explosive Substances Act, 7/25 of IA Act & 13, 23 of Unlawful Activities (Prevention) Act registered in Batmaloo PS: Srinagar Police pic.twitter.com/iKgTS5acwx
— ANI (@ANI) July 1, 2023
---विज्ञापन---
यासिर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। श्रीनगर पुलिस ने कहा, “विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5, आईए अधिनियम की 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 23 के तहत बटमालू पीएस में एफआईआर दर्ज की गई है।”
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को दी गिरफ्तारी से राहत, गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
2 फरवरी को पुलिस ने पहली बार पकड़ा था परफ्यूम आईईडी
जम्मू पुलिस ने पहली बार घाटी में 2 फरवरी को परफ्यूम IED बरामद किया था। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी थी कि पहली बार हमने घाटी में परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। इससे पहले कभी भी कोई परफ्यूम आईईडी बरामद नहीं किया था।
दिलबाग सिंह ने बताया था कि ये बम काफी खतरनाक होता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो ये ब्लास्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि परफ्यूम IED बरामदगी के बाद हम काफी सतर्क हैं। इस IED को हमारी स्पेशल टीम हैंडल करेगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें