Jammu Kashmir Kupwara Encounter Terrorist Died: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। कई घंटों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि इस दौरान कई आतंकी भागने में कामयाब रहे। उन्हें ढूंढने के लिए सुरक्षाबलों ने घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिसमें आतंकियों की तलाश जारी है।
कुपवाड़ा में छिपे थे आतंकी
खबरों की मानें तो जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंकियों से जुड़ी लीड मिली थी। पाकिस्तान की सीमा से सटे कुपवाड़ा के खुरमोरा राजवार इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए थे। जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और सभी आतंकियों को ढूंढ निकाला। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
#Handwara #Kupwara encounter
📍 Kroomhoora, Rajwar
As per top police sourceOne unidentified Terrorist has been killed & one AK rifle too recovered along with other arms.
Another trt is still trapped.
RR+ SOG on the work …
Further details awaited pic.twitter.com/OUedZgb4o2---विज्ञापन---— War & Gore (@Goreunit) March 17, 2025
यह भी पढ़ें- सावधान! फर्जी पासपोर्ट बनवाने पर हो सकती है 7 साल की जेल, क्या कहता है नया कानून?
कई घंटों तक चली मुठभेड़
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली। दोनों तरफ की ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच कुछ आतंकी भागने में कामयाब रहे। वहीं सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने खबर सामने आ रही है।
Encounter breaks out between security forces and terrorists in #Kupwara; 2-3 Terrorists Believed to Be Trapped. @JmuKmrPolice and security forces are actively engaged in the operation.@diprjk @adgpi @ChinarcorpsIA @KashmirPolice
pic.twitter.com/jsU5Xjntrv— DD NEWS SRINAGAR (@ddnewsSrinagar) March 17, 2025
सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों से बचकर निकले आतंकियों की तलाश की जा रही है। कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन जारी है। यह घटना जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव की है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों की पूरी कोशिश है कि आतंकी बचकर भागने न पाएं। सूत्रों की मानें तो मारे गए आतंकी के पास एक एसॉल्ट राइफल भी मिली है।
यह भी पढ़ें- चंद्रयान मिशन पर क्या है ISRO का प्लान? जानें कब लॉन्च होगा चंद्रयान 4; चांद पर कैसे रचेगा इतिहास