Army Men Beaten UP Police Officers In Kupwara : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चार पुलिस अधिकारियों को मंगलवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन्हें कथित तौर पर सेना के जवानों ने पीटा था। चोटिल पुलिस अधिकारियों की पहचान स्पेशल पुलिस ऑफिसर रईस खान व इम्तियाज मलिक और कॉन्स्टेबल सलीम मुश्ताक व जहूर अहमद के रूप में हुई है। उनका सौरा में स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।
Four policemen were injured after they were allegedly beaten up by army personnel in Kupwara district of Jammu and Kashmir, officials said. @JmuKmrPolice pic.twitter.com/hHhQSMHKZP
---विज्ञापन---— The News Now (@NewsNowJK) May 29, 2024
स्थानीय जवान के घर हुई थी रेड
रिपोर्ट्स के अनुसार कथित तौर पर सेना के जवानों का एक समूह कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचा था। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट की। इस वारदात का असल कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि बीते दिनों पुलिस ने सेना के एक स्थानीय कर्मचारी के बाटपोरा में स्थित आवास पर छापेमारी की थी। कहा जा रहा है कि इसी छापेमारी की वजह से सेना की स्थानीय यूनिट में आक्रोश था और उन्होंने अपना गुस्सा पुलिस वालों के साथ मारपीट करके निकाला।
एक को अपने साथ ले गए जवान!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में कुल पांच पुलिस कर्मचारी घायल हुए जिनमें से 4 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल ठीक है। सूत्रों ने कहा कि एक पुलिसकर्मी को सेना के जवान अपने साथ ले गए थे और तड़के 3 बजे उसे छोड़ा था। मामले को लेकर पुलिस और सेना दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है। रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीनगर में डिफेंस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में अभी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकेगी।