---विज्ञापन---

देश

जम्मू-कश्मीर में फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? CM उमर अब्दुल्ला ने दिए जांच के आदेश

Jammu and Kashmir: गुलमर्ग में एक फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसकी काफी आलोचना हो रही है। आलोचना का कारण है रमजान का महीना। इस महीने में इस तरह के फैशन शो लेकर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 10, 2025 14:36
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में रमजान के महीने में एक फैशन शो का आयोजन किया गया। इसके बाद इस शो की तस्वीरें सामने आईं। इसके बाद से ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस फैशन शो को अश्लील बताया जा रहा है। इस मामले पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की भी प्रतिक्रिया सामने आई। जिसमें उन्होंने कहा कि वह लोगों के गुस्से को पूरी तरह समझते हैं। आपको बता दें कि यह प्रोग्राम गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था। जिसकी राजनीतिक और धार्मिक दोनों ही वर्गों ने आलोचना की है। इस मामले पर एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के सीएम का बयान सामने आया है।

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

रमजान के महीने में गुलमर्ग फैशन शो का मुद्दा गर्माया हुआ है। इस मामले पर सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘वहां एक निजी पार्टी आयोजित की गई थी, एक फैशन शो आयोजित किया गया था। मैंने जो देखा, उसके अनुसार इसे साल के किसी भी समय आयोजित नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में तो बिल्कुल भी इसका आयोजन नहीं होना चाहिए था। यह एक निजी पार्टी थी और इसमें कोई सरकारी भागीदारी नहीं थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में खरीदें प्लॉट! आवेदन-नीलामी की आखिरी तारीख, पढ़ें पूरी जानकारी


उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए हमसे परमिशन नहीं ली गई थी। सीएम ने आगे कहा कि इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं कि अगर कानून के खिलाफ कुछ भी हुआ है, तो कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर जरूरी हुआ, तो इसे पुलिस को सौंप दिया जाना चाहिए, पुलिस इसकी जांच करेगी।

फैशन शो पर क्यों मचा बवाल?

इस्लाम धर्म में रमजान का महीना बहुत ही पाक महीना माना जाता है। इस महीने से मुसलमानों की धार्मिक आस्थाएं जुड़ी हैं। मुस्लिम बहुल जम्मू-कश्मीर में इस पाक महीने में इस तरह का फैशन शो, जिसमें पुरुष और महिलाएं आधे अधूरे कपड़े पहनकर रैंप वॉक करते हैं, मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। इसलिए इस फैशन शो पर बवाल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से 3 मिनट में पहुंचेंगे गाजियाबाद, शाहबेरी के जाम से मिलेगी निजात

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 10, 2025 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें