---विज्ञापन---

अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है महाकुंभ? ISRO की सैटेलाइट ने दिखी झलक

ISRO Maha Kumbh 2025 Pics from Space: संगम नगरी प्रयारगाज की कई खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं। इसी बीच ISRO की सैटेलाइट से महाकुंभ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 22, 2025 14:06
Share :
Maha Kumbh Space

ISRO Maha Kumbh 2025 Pics from Space: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक महापर्व की गूंज हर तरफ सुनने को मिल रही है। महाकुंभ के दौरान संगम में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष से महाकुंभ कैसा दिख रहा है? ISRO की सैटेलाइट से इसकी झलक देखी जा सकती है।

45 दिन में 40 करोड़ लोग करेंगे स्नान

आंकड़ों की मानें तो 45 दिनों के महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान करेंगे। ऐसे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की सैटेलाइट ने स्पेस से महाकुंभ की तस्वीरें साझा की हैं। इस तस्वीरों में महाकुंभ की भव्यता साफ देखी जा सकती है। हजारों टेंट से लेकर पानटून के पुल भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

Maha Kumbh Space

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में सस्ते अनाज लेने के लिए बनाए जा रहे राशन कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई?

---विज्ञापन---

RISAT 1A से ली गईं तस्वीरें

महाकुंभ की तस्वीरों की तुलना सैटेलाइट से ली गईं पुरानी तस्वीरों से की जा रही है। यह तस्वीरें RISAT 1A से ली गईं हैं। इनमें महाकुंभ शुरू होने से पहले और महाकुंभ शुरू होने के बाद की तस्वीरें शामिल हैं।

Maha Kumbh 2025 Space

महाकुंभ से पहले और बाद की तस्वीरें

6 अप्रैल 2024 को प्रयागराज विरान नजर आ रहा है। वहीं 22 दिसंबर 2024 की तस्वीर में महाकुंभ की तैयारियां चल रही हैं। 10 जनवरी 2025 की तस्वीर में महाकुंभ की वास्तविक झलक देखी जा सकती है।

तस्वीरों में दिखा शिवालिक पार्क

स्पेस से ली गई इन तस्वीरों में भारत के नक्शे वाला शिवालिक पार्क भी साफ देखा जा सकता है। महाकुंभ के लिए यूपी सरकार ने 4 महीने के लिए नया जिला बना दिया है।

Maha Kumbh Space images

महाकुंभ में लगे डेढ़ लाख टेंट

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 1,50,000 टेंट लगे हैं, जिनमें 3,000 से ज्यादा किचन मौजूद हैं। इसके अलावा 1,45,000 रेस्ट रूम और 99 पार्किंग बनाई गई हैं।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में रेलवे की टेंट सिटी! कैसे बुक करें कमरा, क्या-क्या मिल रही सुविधाएं?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 22, 2025 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें