---विज्ञापन---

इजरायल पर आतंकी के हमले के बीच Air India ने तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें की रद्द; यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए लिया फैसला

Israel-Palestine Tensions: इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले के बाद बिगड़े हालात के बीच सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने इजरायल के तेल अवीव आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 7, 2023 21:19
Share :

नई दिल्ली: इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले के बाद दुनियाभर के तमाम देशों पर प्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से असर पड़ रहा है। इसी बीच भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने इजरायल के तेल अवीव आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। इसी के साथ एयरलाइंस कंपनी की तरफ से यात्रियों की सुविधा को लेकर हर संभव प्रयास की बात कही गई है।

गौरतलब है कि बता देना जरूरी है कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर दावे को लेकर पिछले करीब 100 साल से चल रहे संघर्ष के बीच शनिवार को यहां सक्रिय चरमपंथी संगठन ‘हमास’ की तरफ से हमला कर दिया गया। लगभग 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे जाने के चलते अब तक 44 इजरायली नागरिकों की मौत की खबर है, वहीं इजरायल की तरफ से इसे युद्ध घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ देश-दुनिया से प्रक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हमास के हमले पर दुनिया के कई देशों ने किया इजराइल का समर्थन, पीएम मोदी ने कहा- ‘हम तुम्हारे साथ खड़े हैं’

भारत सरकार ने इजराइल में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। वहां अपने लोगों को संदेश दिया गया है कि वो गैर-जरूरी गतिविधियों से परहेज करें और सुरक्षित जगहों पर रहें। अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रय के करीब रहें। अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया इजरायली कमांड की वेबसाइट चेक करें।

---विज्ञापन---

<

>

यह भी पढ़ें: क्या है इजराइल का ‘Operation Iron Swords’, जिसे हमास के ‘अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन’ के बाद किया लॉन्च

बताए सुरक्षा कारण

इसी बीच एक और बड़ी खबर आई है और वो दोनों देशों को हवाई मार्ग से जोड़ती भारतीय एयरलाइंस कपनी एयर इंडिया से संबंधित है। हमास आतंकियों के हमले में 44 इजरायली और 198 फिलिस्तीनियों की मौत हो जाने की खबरों के बीच एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर  7 अक्टूबर से दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी करने वाली AI140 उड़ान को रद्द कर दिया। इस संबंध में एयर इंडिया के प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए ऐसा फैसला लेना पड़ा हालांक फ्लाइट्स रद्द हो जाने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव मदद का दावा भी लगातार किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Oct 07, 2023 09:09 PM
संबंधित खबरें