Indigenous Air Defense System: हमास-इजराइल युद्ध के बीच सबसे ज्यादा चर्चा आयरन डोम की रही। आयरन डोम एक ऐसा अभेद किला है जो देश को दुश्मनों से बचाता है। अब भारत भी अपना आयरन डोम बनाने की तैयारी में है, ताकि दुश्मन की मिसाइलों और रॉकेट को आसमान में ही मार गिराया जाए। भारत भी दो तरफ से अपने दुश्मनों से घिरा हुआ है। खासकर पाकिस्तान और चीन से हमारी दुश्मनी पुरानी है और इन देशों से युद्ध भी हो चुके हैं। इसे देखते हुए लगातार अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा रहा है।
अगर पाकिस्तान या चीन से कोई भी फाइटर विमान या ड्रोन हमारे एयर स्पेस में घुसेगा तो यह उसे हवा में ही मार गिराएगा। बताया जा रहा है कि रूस के एस-400 जैसी ही इसकी क्षमता होगी। भारत का यह अपना एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल के आयरन डोम की तरह ही काम करेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 2028-29 तक लंबी दूरी की एयर डिफेंस सिस्टम खुद बनाएगा। यह सतह से हवा में 400 किलोमीटर की रेंज में मार कर सकेगा। इसके बाद भारत खुद की हवाई सुरक्षा प्रणाली यानी एयर डिफेंस सिस्टम वाले देशों की सूची में शामिल हो जाएगा। यह दुनिया के गिने-चुने देशों के पास ही है।
ये भी पढ़ें-3km का एरिया, 50 हजार की जनसंख्या… इजराइल ने ताबड़तोड़ बम बरसाकर मलबे में बदला जबालिया कैंप
हवा में ही मार गिराएगा रॉकेट और मिसाइलें
इसका रडार किसी भी लॉन्च किए गए मिसाइल को डिटेक्ट करता है। इसके बाद कंट्रोल सेंटर कमांड देता है कि दुश्मन देश से आने वाली मिसाइल या रॉकेट को हवा में ही मार गिराया जाए। भारत के पास अभी कम दूरी की मिसाइलों को गिराने की क्षमता है। हमारे देश के पास अपनी खुद की लंबी दूरी की एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है। बताया जा रहा है कि भारत अगले 5-6 सालों में अपना एयर डिफेंस सिस्टम बना लेगा। यह सिस्टम डीआरडीओ की तरफ से प्रोजेक्ट कुशा के तहत विकसित किया जा रहा है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें-अमेरिका में भारतीय छात्र पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, हमलावर ने बताया क्यों किया वार?