---विज्ञापन---

देश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत आ रहे ईरान के विदेश मंत्री, जयशंकर-राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक ओर जहां पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी है। तो वहीं दूसरी ओर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची एक दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। विदेश अरागची का यह दौरा अचानक तय नहीं हुआ कि बल्कि यह पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश करने वाले ईरान के विदेश मंत्री से क्या बातचीत होगी?

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 7, 2025 20:44
Iran Foreign Minister India visit
Iran Foreign Minister India visit

भारत के पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरी दुनिया की नजर फिलहाल दक्षिण एशिया में टिकी है। हमले के बाद भारत ने यूएनएससी के 15 सदस्य देशों को विदेश मंत्रालय में बुलाया और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ब्रीफ किया। इस बीच बड़ी खबर सामने आई हैै। पाकिस्तान से तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची एक दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वे विदेश मंत्री और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे तेहरान के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। बता दें कि इससे पहले अरागची सोमवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में थे। उनकी यात्रा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उनकी भारत यात्रा शांति में मददगार होगी?

ईरान के विदेश मंत्री अपनी एक दिन की भारत यात्रा पर आज रात 10ः30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। जहां पर कल वे साढ़े 12 बजे हैदराबाद हाऊस में अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम को 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। अरागची रात 8 बजे तेहरान के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

---विज्ञापन---

जयशंकर ने 4 देशों के विदेश मंत्रियों को मिलाया फोन

इधर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिंदूर ऑपरेशन को लेकर बुधवार को जापान, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के समकक्षों से बात की। इस दौरान उन्होंने तीनों देशों के विदेश मंत्रियों को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक की जानकारी दी। उधर अमेरिका और यूएन महासचिव ने दोनों देशों को संयम बरतने की अपील की है।

ये भी पढ़ेंः  Operation Sindoor: क्या है लोइटरिंग म्यूनिशन? जिसे भारत ने पहली बार किया इस्तेमाल

---विज्ञापन---

ऑपरेशन सिंदूर से दहला पाकिस्तान

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को 4 आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कमर तोड़ एक्शन की बौछार की थी। वहीं मंगलवार रात को करीब 1 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया। इस हमले में पाकिस्तान में 100 आतंकियों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः Operation sindoor: मुस्लिम लीडर ने फोटो शेयर कर लिखी बड़ी बात, फोटो ने जीता दिल

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 07, 2025 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें