---विज्ञापन---

INX Media Case: पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर ED की बड़ी कार्रवाई, 11.04 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

INX Media Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की चार संपत्ति कुर्क की। ईडी ने कहा कि कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित अचल संपत्ति है। बयान में कहा गया है कि कार्ति […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 19, 2023 16:17
Share :
inx media case, karti chidambaram, enforcement directorate, money laundering

INX Media Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की चार संपत्ति कुर्क की। ईडी ने कहा कि कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित अचल संपत्ति है।

बयान में कहा गया है कि कार्ति के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अंतिम आदेश जारी किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था।

और पढ़िए – ‘क्या आप आतंकवाद का समर्थन करते हैं…?, पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कांग्रेस में शामिल जगदीश शेट्टार से पूछा सवाल

बता दें कि सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इसी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति पी चिदंबरम, एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएससीपीएल) के खिलाफ जांच शुरू की थी।

और पढ़िए – DMK की ओर से 500 करोड़ के नोटिस पर तमिलनाडु भाजपा चीफ बोले- हम कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार

क्या है पूरा मामला

मामला INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (FIPB) से गैर कानूनी तौर पर मंजूरी दिलाने से जुड़ा हुआ है। INX ने 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हासिल किया था। मामले की आंच कार्ति के जरिए तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम तक पहुंची थी। सीबीआई ने 15 मई 2017 को पहली एफआईआर दर्ज की थी। फिर 2018 में प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लांड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 19, 2023 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें