International Museum Expo: (दिव्या अग्रवाल) आजादी के अमृत महोत्सव के सेकेंड फेज में तीन दिनों तक चलने वाले म्यूजियम एक्सपो की शुरुआत की जाएगी। ये एक्सपो प्रगति मैदान में होगा। वहीं, 18 मई को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसमें नयी टेक्नोलॉजी पर ध्यान देते हुए प्रोग्राम किए जाएंगे। दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में आज संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी मौजूद रहीं। किशन रेड्डी ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और इसका उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार द्वारा 18 से 20 मई तक इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लगभग 1,200 निजी और सरकारी संग्रहालयों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को दिल्ली में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसके दौरान कई सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।’
#WATCH | Internation Musem Expo is being organised by the GoI from 18th-20th May. The representatives of around 1,200 private and government museums will take part in this event. PM Narendra Modi will inaugurate the three-day international tourism exposition in Delhi on May 18… pic.twitter.com/Z0l36A4co0
— ANI (@ANI) May 10, 2023
---विज्ञापन---