---विज्ञापन---

Indian Railways: होली से पहले भारतीय रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें! पूरी लिस्ट चेक करें

Indian Railways: होली से पहले बड़ी संख्या में यात्रियों को एक बड़ा झटका देते हुए, भारतीय रेलवे ने लखनऊ और गोरखपुर रेल मंडलों पर चल रहे काम के कारण कुछ दिनों के लिए कई ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे के अनुसार, लखनऊ और गोरखपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 20, 2023 13:29
Share :
trains running late

Indian Railways: होली से पहले बड़ी संख्या में यात्रियों को एक बड़ा झटका देते हुए, भारतीय रेलवे ने लखनऊ और गोरखपुर रेल मंडलों पर चल रहे काम के कारण कुछ दिनों के लिए कई ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे के अनुसार, लखनऊ और गोरखपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर रूट के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य के तहत यह कदम उठाया गया है। लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यात्री सुविधाओं में सुधार के उद्देश्य से ट्रेनों को रद्द किया गया है।

डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची

  • 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस- 20 फरवरी से 3 मार्च तक
  • 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस- 21 फरवरी से 4 मार्च तक
  • 05086: एलजेएन-एमएलएनएक्सप्रेस – 1 मार्च से 3 मार्च तक
  • 05085 एमएलएन-एलजेएन एक्सप्रेस- 1 मार्च से 3 मार्च तक
  • 05492 मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस- एक मार्च से तीन मार्च तक
  • 05491 मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस- एक मार्च से तीन मार्च तक
  • 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस- 20 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी को 1 मार्च व 3 मार्च तक
  • 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस- 20 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी, 1 मार्च और 3 मार्च

इस बीच, हाल ही में भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में होली के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाने के अपने निर्णय की घोषणा की। त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अपनी घोषणा के अनुसार, भारतीय रेलवे ने घोषणा की कि वह 16 विशेष ट्रेनें चलाएगा।

---विज्ञापन---

विशेष ट्रेनों की सूची

04672/04671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व एसी एक्सप्रेस, 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 04530/04529 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें होली पर चलेंगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Feb 20, 2023 01:29 PM
संबंधित खबरें