Puja Special Trains: भारत में सफर करने के लिए सबसे ज्यादा लोग ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे कई वजह हैं। लंबे सफर के लिए यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर काफी आसान होता है। साथ ही ट्रेनों में किराया भी उतना अधिक नहीं होता है। हालांकि, अभी देश में कई खास सुविधाओं वाली ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनका किराया बाकी ट्रेनों से ज्यादा होता है। इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर सुविधाओं में कई बदलाव करता है। साथ ही, जरूरत के हिसाब से नई ट्रेनों का संचालन भी करता है। देश में त्योहारी सीजन आने से पहले ही एक बार फिर से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
चलाई जाएंगी 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। इसके लिए लोगों को ट्रेनों में टिकट लेने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से निपटने के लिए पहले ही भारतीय रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने जानकारी दी कि 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। इसमें ट्रेनें कुल 2024 फेरे लगाएंगी। ये ट्रेनें मुंबई, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और दक्षिण भारत के कुछ रूट्स पर चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, महाराष्ट्र में चलेंगी 380 स्पेशल ट्रेनें

कहां पर कितनी ट्रेनों का संचालन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जाएंगी। इसमें 48 ट्रेनें होंगी, जिनके 684 फेरे होंगे। साउथ सेंट्रल रेलवे की इन ट्रेनों में ज्यादातर का संचालन सिकंदराबाद और हैदराबाद के स्टेशनों के लिए होगा। ईस्ट सेंट्रल रेलवे की बात करें, तो उनकी तरफ से 14 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो खासकर बिहार के शहरों के लिए होंगी। इन के जरिए पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया का सफर किया जा सकेगा।
इसके अलावा, ये स्पेशल ट्रेनें कोयंबटूर, मदुरै, संबलपुर, रांची, प्रयागराज, रायपुर, कानपुर, भोपाल और कोटा समेत कई शहरों के लिए चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: दिवाली और छठ को लेकर रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट










