276 Indian Passengers reached Mumbai Airport from France: फ्रांस के वाट्री एयरपोर्ट पर मानव तस्करी के शक में रोका गया प्लेन 3 दिन बाद मुंबई पहुंच गया। यह आज सुबह 4 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस उड़ान से कुल 276 यात्री भारत लौटे हैं। एयरपोर्ट पहुंचते ही CISF के अधिकारियों ने सभी यात्रियों से पूछताछ की। इन यात्रियों में अधिकांश लोग गुजरात और पंजाब के हैं।
A plane with close to 300 Indian passengers detained near Paris over suspicions of human trafficking took off Monday for Mumbai after being cleared for departure by French police. ⬇️https://t.co/zgHuUryjP8
---विज्ञापन---— AFP News Agency (@AFP) December 25, 2023
जानकारी के अनुसार दुबई से अमेरिका के निकारागुआ जा रही इस उड़ान में कुल 303 लोग सवार थे। इसमें से 276 लोग ही भारत पहुंचे हैं। यानी 25 लोग अभी भी भारत नहीं आए हैं। रिपेार्ट्स के मुताबिक 25 यात्रियों ने भारत आने से इंकार कर दिया इसके बाद इन्हें पेरिस के स्पेशल द गाॅल एयरपोर्ट भेज दिया गया जहां शरणार्थियों को रखा जाता है।
यह भी पढे़ेंः मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोके गए विमान ने 300 से ज्यादा भारतीयों के साथ भरी उड़ान, कल पहुंचेंगे भारत
मानव तस्करी के शक में फ्रांस पुलिस ने रोका
बता दें कि 22 दिसंबर को दुबई से निकारागुआ जा रहा एक निजी कंपनी का प्लेन फ्रांस के वाट्री एयरपोर्ट पर फ्यूल भरवाने और मेंटेनेंस के लिए रुका था। इस दौरान फ्रांस की पुलिस वहां पहुंची और मानव तस्करी के शक के में प्लेन को उड़ने से रोक दिया। इस प्लेन में 11 नाबालिग बच्चों समेत 303 भारतीय सवार थे।
A-340 aircraft, with 303 Indian passengers, that was grounded in #France over suspected human trafficking, landed in #Mumbai earlier today.
The aircraft was headed to #Nicaragua but was grounded "on a technical halt" last week by authorities at the #VatryAirport in France. The… pic.twitter.com/L8u84Ul28Z
— DD India (@DDIndialive) December 26, 2023
इसके बाद फ्रांस की पुलिस ने सभी के रुकने और खाने का इंतजाम किया। वहीं बच्चों के पढ़ाई का भी इंतजाम किया। जानकारी के अनुसार सभी ने 21 दिसंबर को रोमानिया की एक चार्टर कंपनी का प्लेन बुक किया था। राॅयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो फ्रांस की पुलिस ने सभी यात्रियों से पूछताछ की और उसके बाद उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां इन्हें बरी कर दिया गया।
यह भी पढे़ेंः 303 भारतीय..11 बच्चे…प्राइवेट जेट से जा रहे थे निकारागुआ, फ्रांस ने क्यों लिया हिरासत में?