303 Indian Passenger in France Custody: फ्रांस ने यूएई से निकारागुआ जा रहे 303 भारतीयों को हिरासत में ले लिया है। इन सभी को तस्करी के शक में पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका था। आज सभी भारतीयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि इन्हें छोड़ा जाएगा या इनकी हिरासत बढ़ाई जाएगी। स्थानीय अखबार की माने तो मामले की जांच फ्रांस की एंटी ऑर्गेनाइज्ड यूनिट कर रही है। मामले की रिपोर्ट भारत में भी भेजी गई है।
बता दें कि फ्रांस में शुक्रवार रात को एक प्लेन को रोेका गया था। इसमें सभी भारतीय सवार थे। पूछताछ में सामने आया कि ये सभी भारतीय है और यूएई से निकारागुआ जा रहे थे। वहां से इनकी अमेरिका में जाने की तैयारी थी। फ्रांस ने सभी लोगों के लिए एयरपोर्ट पर ही ठहरने और खाने की व्यवस्था की है। सभी भारतीयों से फ्रांस में भारत के राजदूत मिलने आते हैं।
Indian Embassy in #France confirms that a Dubai-Nicaragua flight carrying mostly Indian-origin people has been detained at a French airport. Embassy team has reached the spot. French authorities are suspecting human trafficking. pic.twitter.com/5s4oOmtJmn
---विज्ञापन---— Annu Kaushik (@AnnuKaushik253) December 22, 2023
जांच में जुटी फ्रांस पुलिस
बता दें कि फ्रांस में किसी भी विदेश नागरिक को 4 दिन से ज्यादा हिरासत में नहीं रखा जा सकता। इसके लिए कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ती है। ऐसे में उनकी हिरासत अवधि 8 और 24 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है। राॅयटर्स की माने तो पुलिस ने विमान को पेरिस एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित वार्टी एयरपोर्ट पर रोका है। ये विमान किसी एयरलाइंस कंपनी का नहीं है बल्कि रोमानिया की चार्टर कपंनी का है। यह विमान वार्टी एयरपोर्ट पर इसलिए उतरा ताकि यहां मेंटेनेंस और फ्यूल भरा जा सके।