---विज्ञापन---

देश

क्या है अपाचे हेलिकॉप्टर की खासियत? भारतीय सेना के लिए कैसे साबित होगा फायदेमंद

Apache Helicopters: भारतीय सेना की ताकत में इजाफा होने जा रहा है। इसके लिए सेना के बेड़े में नए अपाचे हेलिकॉप्टरों को जोड़ा जाएगा। ये हेलिकॉप्टर्स दुश्मन की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं, क्योंकि इनके जरिए बख्तरबंद गाड़ियों को भी तबाह किया जा सकता है।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 22, 2025 07:47
Apache Helicopter
Photo Credit- X

Apache Helicopters: कुछ दिन पहले ही भारतीय वायु सेना ने निस्तार नाम के जहाज को अपने बेड़े में शामिल किया है। इसके बाद अब इंडियन आर्मी भी अपनी ताकत बढ़ाते हुए नए अपाचे हेलिकॉप्टरों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है। इन हेलिकॉप्टरों को अमेरिका से खरीदा गया है, जिन्हें बोइंग कंपनी ने बनाया है। आज जोधपुर में इनकी डिलीवरी होने जा रही है। अपाचे AH-64E सामने खड़े दुश्मनों को पल भर में निपटाने की ताकत रखते हैं। इसमें वो हर चीज शामिल है, जिसकी जंग में दुश्मन को हराने के लिए जरूरत पड़ती है। जानिए अपाचे हेलिकॉप्टर की क्या खासियत हैं।

आज पहुंचेंगे पहले तीन हेलिकॉप्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायु सेना के पास 22 अपाचे पहले से ही हैं। अब भारतीय सेना को 6 हेलिकॉप्टर और मिलने जा रहे हैं। इनको अमेरिका से 5 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा में खरीदा गया है। इसके लिए साल 2020 में सौदा किया गया था। हालांकि, इनकी डिलीवरी 2024 में ही हो जानी चाहिए थी, लेकिन एक साल से ज्यादा की देरी के साथ अब इनको भारत को सौंपा जा रहा है। इन 6 हेलीकॉप्टरों में से केवल 3 ही आज भारत को दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: लड़ाकू अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, वायु सेना के अधिकारी ने दी जानकारी

क्या है अपाचे हेलिकॉप्टर की खासियत?

किसी भी देश के जंग के दौरान हथियारों के इस्तेमाल के लिए अपाचे हेलिकॉप्टर की जरूरत पड़ती है। इसमें एक खास तरह का सिस्टम होता है जिससे करीब 128 टारगेट्स को ट्रैक करने की क्षमता होती है। सेकंड के हिसाब से ये उन पर हमला कर सकता है। इसको लॉन्गबो रडार कहा जाता है। अपाचे के जरिए हेलफायर मिसाइल से हमला किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

इस हमले से दुश्मन की बख्तरबंद गाड़ियां तबाह की जा सकती हैं। इसके अलावा इससे गोलीबारी भी की जा सकती है। इसमें कुछ रॉकेट भी होते हैं, जो जमीन पर अपने दुश्मन को खोजकर हमला कर सकते हैं। इसका बेहतरीन नाइट विजन है और सेंसर लगे होंगे। यानी इसके जरिए हवा से ही दुश्मन की गतिविधियों को जाना जा सकता है।

ये भी पढ़ें: ‘त्रिशूल’ के ‘रक्षकों’ का ‘विजय’ अभियान, देखें आसमान में IAF का फ्लाई पास्ट

First published on: Jul 22, 2025 07:47 AM

संबंधित खबरें