---विज्ञापन---

देश

ग्रामीण हाईटेक तरीके से करते हैं खेती, इस राज्य में है भारत का पहला डिजिटल गांव

ग्रामीण हाईटेक तरीके से करते हैं खेती, इस राज्य में है भारत का पहला डिजिटल गांव

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 30, 2025 16:26
Sikkim, Sikkim News, Digital Village, Yakten, India News, Rural high tech, सिक्किम, सिक्किम समाचार, डिजिटल गांव, याकटेन, भारत समाचार, ग्रामीण उच्च तकनीक
डिजिटल गांव

भारत के सभी राज्य के गांवों में विकास का काम हो रहा है। गांवों में रोड, बिजली और ट्रांसपोर्ट की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। सरकार इन गांवों को डिजिटल बनाने की दिशा में भी काम कर रही है। इस बीच भारत के पहले डिजिटल गांव का नाम सामने आया है। यह गांव सिक्किम राज्य का याकटेन है। इसे भारत का पहला डिजिटल घुमंतु गांव घोषित किया गया है। बताया जाता है कि इस गांव में हाईटेक तरीके से खेती की जा रही है। ग्रामीण हाई-स्पीड वाई-फाई का उपयोग कर रहे हैं। गांव में स्पेशल होम स्टे बनाया गया है जो पर्यावरण के अनुकूल है। हिमालय की गोद में बसे इस गांव ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है।

जिला प्रशासन ने इस गांव के अलावा इसके आसपास मौजूद अन्य गांवों को हाईटेक बनाने में जुटा है। माना जाता है कि याकेटन गांव के लोगों ने इसकी शुरुआत खुद से की थी। गांव के ही कुछ युवकों ने अपने गांव में सबसे पहले हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा शुरू की। इसके बाद गांव के हर घर में वाई-फाई की सुविधा पहुंचाई गई। गांव के छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों को हाईटेक तरीके से खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया। जब गांव का नाम मीडिया में सामने आया तो सिक्किम सरकार ने जिला प्रशासन को गांव को डिजिटल विलेज बनाने के लिए सहयोग करने का आदेश दिया। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से गांव में हाईटेक उपकरण लगाए गए। आज याकटेन भारत का पहला डिजिटल गांव बन चुका है जो हिमालय की गोद में बसा है।

---विज्ञापन---

First published on: Jul 30, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें