मुंबई आतंकी हमले और पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिद सईद पाकिस्तान के लाहौर में छिपकर बैठा है। उसके ठिकाने की सैटेलाइट इमेज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में हाफिज सईद का घर और उसके घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी देखे जा सकते हैं।
इंडिया ग्लोबल की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा (LET) प्रमुख और 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाक सरकार की कड़ी सुरक्षा में रह रहा है। हाफिज घनी आबादी वाले इलाके में रहता है। उसकी सुरक्षा में पाकिस्तानी पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड 24 घंटे तैनात रहते हैं।
हाफिज सईद को थ्री लेयर सिक्योरिटी मिली हुई है। वह एक बिल्डिंग में रहता है और उसका परिवार भी साथ रहता है। उसके घर में एक प्राइवेट पार्क है, जिसमें वह टहलता है। जिस बिल्डिंग में वह रहता है, उसी बिल्डिंग में 2 मस्जिद है, जिसमें वह और उसके परिवार के सदस्य इबादत करते हैं। एक मदरसा भी है, जिसमें शायद उसके परिवार के बच्चे पढ़ते हैं।
#IndiaTodayExclusive: India Today traced the hideout of Hafiz Saeed, Lashkar-e-Taiba (LeT) chief and 26/11 attacks mastermind, in Lahore, where he is living under tight security from the Pakistani government. The real kingpin of the Pahalgam terror attack lives in a densely… pic.twitter.com/2zJaWzfDVK
— India Today Global (@ITGGlobal) April 30, 2025
बिश्नोई गैंग ने दी मारने की धमकी
बता दें कि हाफिज सईद भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है। वह मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। हाफिज को भारत ने आतंकी घोषित किया हुआ है। भारत समेत कई देश उसे आतंकी घोषित कर चुके हैं। भारत हाफिज को गिरफ्तार करना चाहता है, लेकिन पाकिस्तान ने आज तक उसे भारत के हवाले नहीं किया है, बल्कि पाकिस्तान ने उसे सुरक्षा प्रदान की हुई है। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाफिज सईद को मारने की धमकी मिल चुकी है।
जी हां, भारत सरकार और भारतीय सेना तो हाफिज सईद के पीछे पड़ा ही है। बिश्नोई गैंग भी उसके पीछे हाथ धोकर पड़ गया है। इस गैंग को हाफिज सईद को पाकिस्तान में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। जय श्री राम नामक हैंडल पर लिखी पोस्ट में हाफिद सईद की क्रॉस का निशान लगी फोटो है और कैप्शन में लिखा है कि पहलगाम में 26 को मारा गया, हम इस एक को मारकर बदला लेंगे।
The timing of this – India Today Exclusive video of India’s most wanted Hafiz Saeed’s top-security Lahore homehttps://t.co/9VdqyEzQW0 pic.twitter.com/k9Br13WDLE
— Yusuf Unjhawala 🇮🇳 (@YusufDFI) April 30, 2025
Exclusive: Satellite images expose Hafiz Saeed’s lavish, high-security hideout in Lahore.
Despite Pakistan’s repeated claims that Saeed is behind bars, new satellite images and videos accessed by India Today show him living comfortably under 24×7 protection. pic.twitter.com/fo1Zj8q1AH— Josh Kumar. (@joshkum18719270) April 30, 2025