---विज्ञापन---

भारत ने पेशावर मस्जिद विस्फोट में जनहानि पर शोक व्यक्त किया, मरने वालों का आंकड़ा 100 के करीब

नई दिल्ली: भारत ने पेशावर में हुए फिदायीन हमले की निंदा की है। भारत ने सोमवार को घातक आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा, “भारत कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 1, 2023 10:44
Share :

नई दिल्ली: भारत ने पेशावर में हुए फिदायीन हमले की निंदा की है। भारत ने सोमवार को घातक आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा, “भारत कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने इतने लोगों की जान ले ली है।”

विस्फोट सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे मस्जिद के सेंट्रल हॉल में हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। जियो न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मस्जिद के मलबे से शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मरने वालों की संख्या 93 हो गया है।

और पढ़िए –बिना शादी के बन सकती है मां, जाने किस देश ने महिलाओं को दिया यह अधिकार

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम कतार में मौजूद था, तभी उसने खुद को उड़ा लिया। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

जियो न्यूज से बात करते हुए पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला प्रतीत होता है और घटनास्थल पर संदिग्ध हमलावर का सिर भी मिला है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 31, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें