INDIA Alliance Meeting Live Updates : देश की राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गठबंधन की बैठक का मंच सज गया है और विपक्षी दलों के नेता दिल्ली पहुंचे लगे हैं। इंडिया गठबंधन की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन होगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। केंद्र की सत्ता से एनडीए की सरकार को हटाना गठबंधन का मकसद है। इस मीटिंग से पहले गठबंधन के संयोजन, सीट शेयरिंग और पीएम फेस समेत कई मुद्दों पर बयानबाजी जारी है। आइये जानते हैं कि किसने क्या कहा है?
इंडिया अलायंस की बैठक के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता जयराम रमेश समेत विपक्षी नेता पहुंच गए हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन की बैठक में शिरकत करने के लिए अपने आवास से रवाना हो गए हैं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली स्थित अपनी बेटी और राजद सांसद डॉ. मीसा भारती के आवास से रवाना हुए।
#WATCH | RJD Chief Lalu Prasad Yadav leaves from RJD MP Dr Misa Bharti's residence in Delhi to attend the meeting of the INDIA alliance. pic.twitter.com/UrBpMqs1sl
— ANI (@ANI) December 19, 2023
---विज्ञापन---
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal leaves from his residence to attend the meeting of the INDIA alliance. pic.twitter.com/H0Z9K2K4KP
— ANI (@ANI) December 19, 2023
#WATCH | Delhi | Opposition leaders, including SP chief Akhilesh Yadav and Congress' Jairam Ramesh, arrive for the INDIA Alliance meeting. pic.twitter.com/MGEOT2kmTS
— ANI (@ANI) December 19, 2023
जदयू नेता संजय कुमार झा ने इंडिया गठबंधन की बैठक (INDIA Alliance Meeting) को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई है। यह इंडिया गठबबंधन का मंच है। उन्होंने कहा कि वह गठबंधन में किसी भी पद के उम्मीदवार नहीं हैं। अब सीट शेयरिंग समेत सभी मुद्दों पर काम करने की जरूरत है।
यह भी पढे़ं : नीतीश कुमार या कोई और… INDIA गठबंधन से पीएम फेस के लिए कौन हैं प्रबल दावेदार
#WATCH | On INDIA alliance meeting, JD(U) leader Sanjay Kumar Jha says, "Nitish Kumar ji played an important role in bringing everyone together on the INDIA alliance platform. He has said that he is not a contender for any post. Now work should be done on seat-sharing…" pic.twitter.com/XuOZUCh9QY
— ANI (@ANI) December 19, 2023
बीजेपी को हराने के लिए एकजुटता जरूरी
जेडीएस के नेता केसी त्यागी ने भी इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए एकजुटता और फिक्स प्लानिंग की जरूरत है। बिना एक साथ आए बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है। भाजपा बहुत मजबूत पार्टी बन गई है।
#WATCH | JD(U) leader KC Tyagi says, "Without uniting, coming together and a fixed plan, BJP cannot be defeated. It has become a very strong party." pic.twitter.com/bO661qoVKn
— ANI (@ANI) December 19, 2023
यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण : सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र की तानाशाही रवैये को लेकर यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण है। जिस तरह से केंद्र सरकार अपनी शक्तियों को दुरुपयोग कर रही है, ऐसे में लोगों को इस बारे में पता चलना चाहिए।
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "This meeting becomes even more important, after the dictatorial behaviour of the central government…The way they are misusing their powers, it is important the people know about it. It is important to tell the people that… pic.twitter.com/QbVzy0M0zm
— ANI (@ANI) December 19, 2023
#WATCH | On INDIA bloc meeting today, JMM MP Mahua Maji says, "Elections (2024 Lok Sabha polls) are near, I am sure alliance parties will take steps to make sure mistakes committed in recent Assembly polls are not repeated…The alliance has been formed to win. Seat-sharing… pic.twitter.com/AAzRCS0Ne6
— ANI (@ANI) December 19, 2023
ऐसे हो सीट शेयरिंग : महुआ माजी
इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर झामुमो की सांसद महुआ माजी ने कहा कि देश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 हैं। ऐसे में मुझे यकीन है कि इस बैठक में गठबंधन कोई बड़ा कदम उठाएगा। साथ ही हाल ही में विधानसभा चुनाव में की गई गलतियां दोहराई न जाएं। यह गठबंधन जीतने के लिए बना है। पार्टी के प्रत्याशियों की जीतने के आधार पर ही सीटों का बंटवाना सुनिश्चित होना चाहिए।
#WATCH | On INDIA bloc meeting today, AAP leader & Delhi Minister Atishi says, "In the meeting today important points like like seat-sharing and others will be discussed. AAP & Arvind Kejriwal will make every possible effort to make INDIA alliance a success." pic.twitter.com/6i3Jp2zsLc
— ANI (@ANI) December 19, 2023
सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा : आतिशी
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में सीटों की शेयरिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। इंडिया गठबंधन को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल हर संभव प्रयास करेंगे।