---विज्ञापन---

Weather Update: अगले सप्ताह तक दिखेगा ठंड का असर, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट

Weather Update 13 october 2023: अगर आप भी पहाड़ी इलाकों में जाने की सोच रहे हैं, तो आईएमडी के अलर्ट पर जरूर निगाह कर लें। आईएमडी की ओर से कहा गया है कि अगले सप्ताह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 13, 2023 06:04
Share :
IMD Update, Weather News, Weather Update

Weather Update 13 october 2023: आईएमडी ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत के 4 पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम में बदलाव का यह दौर अगले सप्ताह के कुछ दिन रहेगा। गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में अधिक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के ज्यादा आसार हैं। जिसके बाद उत्तर भारत में एक सप्ताह के अंदर ठंड का आगाज हो जाएगा।

विभाग की ओर से कहा गया है कि 13 अक्टूबर से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। शनिवार को घाटी के इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। 15 और 16 अक्टूबर को बर्फबारी चरम पर होगी। बदलाव का यह दौर 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा। वहीं, 18 अक्टूबर को मौसम साफ रह सकता है। लेकिन 19 और 20 को फिर से बर्फबारी और बारिश की आशंका है। लेकिन यह पहले के दिनों के मुकाबले कम रहेगी।

---विज्ञापन---

एनसीआर के इलाकों में साफ रहेगा मौसम

विभाग की ओर से बताया गया है कि दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मौसम 13 अक्टूबर को साफ रहेगा। वहीं, भोपाल, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भी कुछ खास बदलाव के आसार नहीं हैं। इस दौरान अधिकतम 37 और न्यूनतम 21 डिग्री तापमान रह सकता है। महानगरों चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में भी बारिश की संभावना नहीं हैं। वहीं, तटीय इलाकों में अधिकतम 35 और न्यूनतम 26 डिग्री तक तापमान रह सकता है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी एंकर Zainab Abbas ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय फैंस से मांगी माफी

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में 12 से 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा। दिन के समय तेज धूप रहने की संभावना है। वहीं, 15 अक्टूबर नवरात्र के बाद मौसम बदल सकता है। गाजियाबाद और नोएडा के साथ वेस्ट यूपी में 15 से 17 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है। इसके बाद लोगों को दिन के समय भी ठंड का अहसास होगा। इसके बाद तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 13, 2023 06:04 AM
संबंधित खबरें