Gujarat MP Rajasthan Rain Red Alert: मानसून की भारी बारिश तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तबाही मचा रही है और अब गुजरात में फिर से तबाही मचाने को तैयार है। मौसम विभाग ने आज दोपहर को गुजरात में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 23 राज्यों में बादल बरसने की चेतावनी दी है। गुजरात के सूरत, कच्छ, सौराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले IMD का ताजा अपडेट जरूर देखें, वरना परेशानी में फंस सकते हैं। गुजरात में पिछले दिनों 200 से ज्यादा तहसीलें बाढ़ में डूब गई थीं।
Extremely heavy rainfall likely over Gujarat region and heavy to very heavy rainfall likely over Saurashtra & Kutch, West Madhya Pradesh and southeast Rajasthan today .#GujaratRains #saurashtra #kutch #IMDNewsAlert #IMDWeatherUpdate #monsoon #StayAlert #rajasthan pic.twitter.com/Qaeohsbgjj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 3, 2024
---विज्ञापन---
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तबाही मचा रही बारिश
बता दें कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले 3 दिन से बारिश तबाही मचा रही है। बाढ़ में कई जिले में डूबे हैं। आंध्र पदेश में 17 और तेलंगाना में 16 लोगों के साथ करीब 33 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। 400 से ज्यादा ट्रेनों कैंसिल हैं और 140 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। पूरे आंध्र प्रदेश के करीब साढ़े 4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 100 से ज्यादा राहत शिविर बनाए गए हैं। विजयवाड़ा, गुंटूर, कृष्णा, एलुरु, पालनाडु, बापटला, प्रकाशम में बाढ़ से हालात काफी खराब हैं।
SDRF और NDRF की 40 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। कई इलाकों में बिजली ठप होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। CM चंद्रबाबू नायडू ने सेना के तीनों अंगों को हेलिकॉप्टरों, ड्रोन, नावों, ट्रैक्टरों आदि जिस भी तरीके से राहत सामग्री पहुंचाई जा सके, लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बाढ़ से 3 दिन में तेलंगाना को 5438 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
Very Heavy Rainfall Observed during past 24 hrs till 0830 IST 03.09.2024#IMDWeatherUpdate #Weatherforecast #HeavyRain #monsoon #StayAlert #maharashtra #konkan #goa @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive @SDMAMaharashtra @PIBMumbai @GoaImd @PIB_Panaji pic.twitter.com/M9LjhXByz5
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 3, 2024
गुजरात में नदियां और तालाब बह रहे उफान पर
बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश से गुजरात में भी बाढ़ आई। 200 से ज्यादा तहसीलें बाढ़ के पानी में डूब गईं। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन फिर भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश की 10 नदियां और 100 से ज्यादा तालाब पहले से ही उफान पर बह रहे हैं। 100 से ज्यादा रास्ते ब्लॉक हैं। अकेले वडोदरा से 20 हजार लोग रेस्क्यू करके राहत शिविरों में पहुंचाए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में 8 जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, कुल्लू, किन्नौर में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट दिया है। आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बादल बरसेंगे। नेशनल हाईवे समेत 100 से ज्यादा सड़कें पहले से ब्लॉक हैं। इस साल अब तक मानसून की बारिश के कारण हुआ अलग-अलग हादसों में 150 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।