---विज्ञापन---

Monsoon Forecast: देश में फिर सक्रिय होगा मानसून, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट; जानें- अपने राज्य का हाल

IMD Weather Forecast September 2023: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मानसून रूठा हुआ है। बारिश नहीं होने से कुछ जगहों पर सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है। आलम यह है कि बारिश नहीं होने से पिछले 122 सालों के दौरान सबसे सूखा अगस्त इस बार रहा। उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 1, 2023 07:33
Share :
IMD Weather Forecast September
IMD Weather Forecast September

IMD Weather Forecast September 2023: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मानसून रूठा हुआ है। बारिश नहीं होने से कुछ जगहों पर सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है। आलम यह है कि बारिश नहीं होने से पिछले 122 सालों के दौरान सबसे सूखा अगस्त इस बार रहा।

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार,  इन दिनों दिल्ली-एनसीआर देशभर में मानसून काफी कमजोर स्थिति में है, यही वजह है कि बारिश नहीं हो रही है। कई राज्यों में सूखे जैसे हालात हैं, वहीं उत्तर पूर्वी भारत में अच्छी वर्षा हो रही है। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में आगामी एक पखवाड़े के दौरान कम या हल्की बारिश होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

कुछ राज्यों में होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान कई स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, बाकी जगहों पर हल्की अथवा मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है।

सप्ताह के अंत तक सक्रिय होगा मानसून

आईएमडी के अनुसार, इस सप्ताह के आखिर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग के महानिदेशक मृतुंजय महापात्रा के अनुसार, मानसून की सक्रियता से एक बार फिर देश के मध्य और दक्षिण के भागों में बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।

---विज्ञापन---

मौसम विज्ञानी के मुताबिक, इस महीने (सितंबर) में देशभर में 167,9 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। यह कुलमिलाकर लंबी अवधि के औसत बारिश का करीब-करीब 91-109 प्रतिशत होगा। इस लिहाज से मानसूनी बारिश का यह औसत सामान्य से कम होगा।

दिल्ली में पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से शुष्क मौसम चल रहा है। मानसून के रूठ जाने से बारिश नहीं हो रही है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इस बीच मानसून के सक्रिय होने से अन्य राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का ही अनुमान जताया गया है।

भारत सरकार को भी चौंका देगी IMD की ताजा रिपोर्ट

उधर, बारिश नहीं होने से दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्ससियस के आसपास चल रहा है, जबकि न्यूनतम पारा 27 डिग्री के आसपास है। वहीं, बारिश नहीं होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढ़ा हुआ है।

 

HISTORY

Written By

jp Yadav

First published on: Sep 01, 2023 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें