---विज्ञापन---

Weather Forecast: बारिश का अलर्ट, शीत लहर की चेतावनी, जानें दिल्ली-NCR समेत देशभर में मौसम का हाल

IMD Weather Forecast Latest Update: देश के ज्यादातर शहरों में अच्छी धूप खिली है, लेकिन मौसम विभाग कहता है कि अभी मौसम करवट बदलेगा, जिसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 12, 2024 09:05
Share :
Delhi Airport Dense Fog Flights Late
दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई फ्लाइटें देरी से लैंड हुईं।

IMD Weather Forecast Latest Update In Hindi: सुबह-शाम गुलाबी ठंड, दिन में अच्छी खिलखिलाती धूप और सूरज की तपन ने लोगों को कन्फ्यूजन में डाल रखा है। हालांकि सर्दी का मौसम जाने को है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अभी धूप देखकर खुश न हों, बारिश और शीत लहर दस्तक देने वाली है।

आज सोमवार को भी देशभर के कई हिस्सों में सुबह कोहरा देखने को मिला। पंजाब के अमृतसर में घना कोहरा छाया था। वहीं दिल्ली में भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आज सुब घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी रही। इस वजह से उड़ानों में देरी हुई। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट की जांच करें और उसके बाद ही सफर करने की प्लानिंग करें।

---विज्ञापन---

 

दिल्ली-NCR के मौसम का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में सोमवार को दिनभार आसमान साफ रहेगा। रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

इस सप्ताह दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रविवार को, दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को पूरा दिन दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 38 प्रतिशत के बीच रहा।

 

अगले 5 दिन बारिश होगी और शीत लहर चलेगी

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है। कोहरे का कहर कम है, लेकिन अगले 5 दिन में मौसम फिर करवट बदल लेगा। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना है। 15 से 17 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 26, न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री रहने के आसार जताए गए हैं।

दिल्ली-NCR में शीत लहर ने लोगों को ठिठुरन का अहसास करा रखा है। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी होने और शीत लहर चलने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री के बीच रहने से लोगों को ठंडक का अहसास होता रहेगा।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 12, 2024 08:51 AM
संबंधित खबरें