---विज्ञापन---

IMD Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा पारा, पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी; जानें आज का मौसम

IMD weather forecast: मौसम का मिजाज लगातार देश में बदल रहा है। सोमवार रात को बारिश के बाद पारा 4 डिग्री तक गिरा है। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में बारिश के बाद ठंड का अहसास हुआ। वहीं, पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में ही एक फीट से अधिक बर्फ गिरी है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 17, 2023 06:16
Share :
Delhi News, National News, Weather News
दिल्ली में कई जगह बारिश से पारा गिरा है। फोटो क्रेडिट-एएनआई

IMD weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में सोमवार रात को अचानक बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के साथ बारिश ने तापमान गिरा दिया। लोगों को ठंड का अहसास हुआ। विभाग की ओर से बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई। मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखा गया। पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी के बाद विज्ञानियों ने कहा है कि ठंड अब शुरू हो गई है।

आईएमडी ने पहले ही बताया था कि सोमवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है। फिलहाल पूर्व में पश्चिम से बादल आ रहे हैं। वहीं, विभाग ने कहा है कि ओलावृष्टि से नुकसान हो सकता है। दिल्ली में कई जगह हल्की और कई जगह भारी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, 25 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

राजौरी गार्डन, उत्तम नगर और द्वारका समेत पश्चिमी दिल्ली में तेज बारिश हुई। नोएडा के इलाकों में भी बारिश देखने को मिली। कई जगह आज भी बारिश हो सकती है। दिल्ली के तापमान में बारिश के कारण 4 डिग्री तक की गिरावट आई। वहीं, दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ मंदिर और आसपास खूब बर्फबारी हुई है। केदारनाथ के इलाकों में बर्फबारी के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी तापमान और कम होगा। पहाड़ी इलाकों में सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है।

लद्दाख के इलाकों में बारिश का अनुमान

जम्मू कश्मीर में भी ठंड बढ़ गई है। गुलमर्ग और आसपास के इलाकों में पहाड़ पूरी तरह सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं। लद्दाख, गुरेज, बान्दीपोरा और श्रीनगर में कई जगह आवागमन बंद हो चुका है। उत्तरी कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर और साथ लगते इलाकों में भी खूब बर्फ गिरी है। विभाग की ओर से कहा गया है कि जम्मू के साथ लद्दाख के एरिया में बारिश हो सकती है। वहीं, ऊंचे इलाकों में अभी बर्फबारी जारी रहेगी।

First published on: Oct 17, 2023 06:16 AM
संबंधित खबरें