Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करना शुरू दी है। साथ ही राज्य में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने सोमवार को अपने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि कांग्रेस ने राजस्थान में अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। बीटेपी ने डूंगरपुर से एक, बांसवाड़ा से दो, उदयपुर जिले से तीन, झालावाड़, पाली और बाड़मेर से एक-एक उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने मीडिया को बताया कि 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें अभी सबसे साफ उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए है। बाकी उम्मीदवारों के भी नाम प्रस्ताव पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा हो चुकी है।
कहां से किसे बनाया उम्मीदवार
उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरी सूची भी जारी की जाएगी। पहली लिस्ट में डूंगरपुर के चोरासी विधानसभा क्षेत्र से रणछोड़ ताबियाड को उम्मीदवार बनाया है। वहीं रणछोड़ बीटीपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष भी हैं। उदयपुर जिले खेरवाड़ा से प्रवीण परमार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। प्रवीण परमार बीटीपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वहीं,बांसवाड़ा के बागीदौरा से बसंत गरासिया, उदयपुर के झाड़ोल से डॉ देव डामोर, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ से देवचंद मावी, झालावाड़ के मनोहर थाना से राजकुमार कटारा, बाड़मेर के शिव से तगाराम भील, पाली के बाली सीट से मुगलाराम ओर सलूंबर सीट से प्रकाश खराड़ी को उम्मीदवार घोषित किया है।
कांग्रेस कब जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट
राजस्थान में कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है, जबकि भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव के लिए कब अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी? राजस्थान में अगले महीने 25 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में कुएं की खुदाई बनी जानलेवा, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, बहन का सुहाग भी उजड़ा