---विज्ञापन---

देश

Kal Ka Mausam: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में घने कोहरे, बारिश का अलर्ट, जानें IMD का वेदर अपडेट

IMD weather alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जहां पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, वहीं उत्तर और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ेगा.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 1, 2026 18:04
imd weather forecast
दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट

IMD weather alert: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में अगले 5–7 दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. 1 और 2 जनवरी को इन राज्यों में कड़ाके की सर्दी, जबकि 2 से 5 जनवरी के बीच शीत लहर चल सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. वहीं, IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में 1 से 3 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने की आशंका है.

किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम

  • दिल्ली-एनसीआर में 2 जनवरी को सुबह और रात के समय घना कोहरा रहेगा, यातायात और उड़ानों पर असर पड़ेगा
  • पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. कुछ जिलों में ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान में और गिरावट संभव है.
  • हरियाणा, पंजाब में अगले 5–7 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. 2–5 जनवरी के दौरान शीत लहर की स्थिति रह सकती है.
  • उत्तराखंड में अगले 3–4 दिनों तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.
  • हिमाचल प्रदेश में 1–4 जनवरी के दौरान शीत लहर चलने की संभावना है. 3 जनवरी को कड़ाके की सर्दी का भी अलर्ट जारी किया गया है.
  • बिहार में 3 जनवरी तक कड़ाके की ठंड रहने की संभावना है. कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है.
  • राजस्थान के कुछ हिस्सों में 4 से 7 जनवरी के बीच शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है, जबकि ओडिशा में 5 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा.

बाराबंकी में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा

IMD के अनुसार, देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस बाराबंकी (पूर्वी यूपी) में रिकॉर्ड किया गया है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में 4 से 7 जनवरी के बीच शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है, जबकि ओडिशा में 5 जनवरी तक घना कोहरा और तापमान में गिरावट बनी रह सकती है.
IMD ने घने कोहरे के कारण यातायात, रेल और विमान सेवाओं पर असर पड़ने की चेतावनी दी है. लोगों को सुबह और रात के समय सावधानी बरतने, फॉग लाइट का उपयोग करने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

---विज्ञापन---

दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज अलग रहेगा

वहीं दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज अलग रहेगा. तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 1 और 2 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान है.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 01, 2026 06:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.