IMD Weather Alert Rain: उत्तर भारत के कुछ इलाकों में पिछले दो दिनों से थोड़ी गर्मी महसूस हो रही थी, लेकिन बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली-एनसीआर में बादल छा गए। कुछ जगह बारिश की बौछारें भी देखने को मिलीं। इससे संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं। आइए जानते हैं आपके इलाके में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी के अनुसार, पूरे दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। वहीं आईएमडी ने हरियाणा के सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल, यूपी के नंदगांव, राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।
Delhi Radar suggests movement of clouds from south Haryana towards Delhi leading to possibility of light rain/thundershower over southwest and west Delhi during next 2-3 hours. @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/kHRwS3JfrJ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 13, 2024
यूपी के इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग अगले 2 घंटों में यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड, गुलौती, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा, गभाना, जट्टारी और खैर में बारिश हो सकती है।
Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of few places of Delhi ( Bawana, Kanjhawala, Mundaka, Pashchim Vihar, Rajauri Garden, Budha Jayanti Park, Jafarpur, Nazafgarh, Dwarka, Delhi Cantt, Palam, IGI Airport, Ayanagar, Deramandi), NCR ( Bahadurgarh,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 13, 2024
दिल्ली के इन इलाकों में होगी बारिश
वहीं दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। वहीं एनसीआर में बहादुरगढ़, गुरुग्राम में बारिश होने की संभावना है।
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Sohana, Palwal, Nuh, Aurangabad, Hodal (Haryana) Nandgaon (U.P.) Bhiwari, Tizara (Rajasthan) . Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR, pic.twitter.com/iCLjEaLjGb
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 13, 2024
यूपी के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बिजनौर का नाम शामिल है। वहीं मुरादाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बहराइच, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बागपत और बरेली में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही यूपी में 16 मार्च को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि 13-14 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। यानी अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में बारिश हो सकती है। इससे पहले दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री तक चला गया था। हालांकि अब मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है।
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार हवाएं, बारिश और बर्फबारी… दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?