---विज्ञापन---

दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने के लिए रवाना हुआ वायुसेना का विमान, मध्य प्रदेश के कूनो में बनाए गए 10 क्वारंटाइन बाड़े

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का सी-17 परिवहन विमान आज सुबह भारत से रवाना हुआ। चीते 18 फरवरी को आएंगे। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 17, 2023 12:04
Share :
Kuno National Park, Madhya Pradesh, South Africa DFFE, Cheetah Deaths, Tiger Project
Kuno National Park

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का सी-17 परिवहन विमान आज सुबह भारत से रवाना हुआ। चीते 18 फरवरी को आएंगे। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे 12 चीतों के लिए मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 10 क्वारंटीन एनक्लोजर बनाए गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते 18 फरवरी को मध्य प्रदेश आएंगे

महीनों की देरी के बाद दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आखिरकार 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में पहुंचेंगे, जहां पिछले साल नामीबिया से ऐसी आठ चित्तीदार बिल्लियां लाई गई थीं। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाएंगे। वर्तमान चीते स्वस्थ स्थिति में हैं और हम उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं। मैंने इस संबंध में आज एक बैठक भी बुलाई है।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – कूनो नेशनल पार्क में कल आएंगे 12 और चीते, आज रात जोहान्सबर्ग से उड़ान भरेगा C-17 ग्लोबमास्टर

सात नर और पांच मादाएं

ये बड़ी बिल्लियां – सात नर और पांच मादाएं शुक्रवार शाम को ओआर टैम्बो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गौतेंग, दक्षिण अफ्रीका से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के परिवहन विमान में हजारों मील दूर अपने नए घर की यात्रा शुरू करेंगी एक परियोजना प्रतिभागी और विशेषज्ञ ने पीटीआई को बताया।

---विज्ञापन---

विशेषज्ञ ने कहा कि चीते सबसे पहले शनिवार सुबह एमपी में ग्वालियर वायु सेना के अड्डे पर पहुंचेंगे और 30 मिनट बाद, उन्हें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा लगभग 165 किमी दूर श्योपुर जिले के केएनपी पहुंचाया जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने जनवरी में अफ्रीकी देश से चीतों के परिवहन और कूनो में उन्हें फिर से लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। दुनिया के 7,000 चीतों में से अधिकांश दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और बोत्सवाना में रहते हैं। नामीबिया में चीतों की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें