तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चार मिनार के पास गुलजार हाउस में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां ओल्ड सिटी में बीचों-बीच बने गुलजार हाउस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां पहुंची। इसके साथ ही पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी भी पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मौके पर फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण नहीं थे।
#WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, “आज चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस की एक इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुए हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हैं। यह घटना सुबह 6 बजे के आसपास हुई… ऐसी घटनाएं बहुत दुखद… https://t.co/mJYeCLIcdP pic.twitter.com/Z6S554Qrx2
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2025
मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री
घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद के चारमीनार के पास आज गुलजार हाउस की एक बिल्डिंग शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह हादसा सुबह 6 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। मंत्री ने बताया कि इस बिल्डिंग में एक परिवार था, जिसकी नीचे दुकान थी और ऊपर घर था। उसी घर में यह शॉर्ट सर्किट हुआ है। ऐसे हादसे बहुत ही दुखद होते हैं।
यह भी पढे़ं: हैदराबाद गुलजार हाउस में आग के भयानक वीडियो आए सामने, हर तरफ मची चीख-पुकार
‘नहीं थे फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण’
उन्होंने आगे कहा कि हैदराबाद एक बढ़ता हुआ शहर है। पूरे तेलंगाना में 4 करोड़ लोग रहते हैं, उनमें से 1 करोड़ लोग हैदराबाद में हैं। इसलिए लगातार बढ़ रहे इस शहर में फायर डिपार्टमेंट को मजबूत करना चाहिए। अभी शहर के फायर डिपार्टमेंट की टेक्नोलॉजी और उपकरण बहुत कम हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज यहां के लोगों ने बताया कि आग बुझाने वाले लोगों के पास फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण नहीं थे। इस कमी को पूरा करने के लिए आने वाले दिनों में फायर डिपार्टमेंट में अच्छी टेक्नोलॉजी और उपकरण आने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह केंद्र सरकार और पीएम मोदी से बात करेंगे।
VIDEO | Speaking on the fire that broke out at a building in Gulzar House near Charminar in Hyderabad, Congress MP Anil Kumar Yadav (@AKY_INCMP) says, “An unfortunate fire incident occurred at a building in Gulzar House near Charminar. Around 17 people were present at the time of… pic.twitter.com/dBkcqAOctM
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2025
Tragic fire at Gulzar House: Minister Ponnam Prabhakar assures support to victims
Minister for BC Welfare and Transport @Ponnam_INC visited the scene to assess the damage and extended his support to the affected families.
He interacted with victims and… pic.twitter.com/SNCYWFmt1i
— NewsMeter (@NewsMeter_In) May 18, 2025
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिले।