---विज्ञापन---

देश

अमेरिका में कैसे पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल? आज लाया जाएगा दिल्ली एयरपोर्ट

भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है. इंटरनेशनल गैंगस्टर और गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे तक उसे दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 19, 2025 10:05

भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है. इंटरनेशनल गैंगस्टर और गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर तक उसे दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा.

अनमोल पर क्या है आरोप?

  • सलमान खान के घर फायरिंग मामले में आरोप
  • पूर्व NCP विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला
  • सिद्धू मूसे वाला सिंगर की हत्या की साजिश का आरोप

इसके अलावा अनमोल बिश्नोई पर देश के अलग-अलग हिस्सों अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

---विज्ञापन---

अमेरिका में कैसे पकड़ा गया अनमोल?

अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में पकड़ा गया था. मिली जानकारी के अनुसार, US इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. जिसके पास भारतीय पासपोर्ट था. उस पर नाम ‘भानू’ लिखा हुआ था. वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद जब इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उस कंपनी का रेफरेंस लेटर देखा, जिसके दम पर ‘भानू’ अमेरिका पहुंचा था, तो अफसर को शक हुआ.

इसके बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ‘भानू’ कोई और नहीं, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपए का इनामी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई है.

---विज्ञापन---

अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका जाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए थे. यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने फौरन इसकी सूचना एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन) को दी, जिसने भारतीय एजेंसियों के साथ अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी की सूचना दी थी.

यह भी पढ़ें- ईरान जाने का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ा झटका, ‘फ्री वीजा एंट्री’ पर लगी रोक; चौंका देगी वजह

अनमोल का भारत लौटना क्यों है अहम?

बता दें कि कुछ साल पहले वह विदेश में पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ एक नाइट पार्टी में भी देखा गया था, जिसके बाद उसकी काफी चर्चा हुई थी. साल 2024 में उसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया था और तभी से वह वहां की एजेंसियों की कस्टडी में था. अनमोल का भारत लौटना इसलिए भी अहम है क्योंकि वह गुजरात के अहमदाबाद की जेल में बंद देश के नए ‘डॉन’ कहे जा रहे लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई ऑपरेशनों की जिम्मेदारी भी अनमोल ही संभालता था.

First published on: Nov 19, 2025 07:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.