---विज्ञापन---

देश

घर के पास आधार सेंटर कहां और कितनी दूरी पर है? इन आसान स्टेप्स से पता करें

Near By Aadhaar Centre: अब आधार कार्ड हर भारतीय के पास मौजूद है. मगर फिर भी कई बार हमें इस कार्ड में कुछ बदलाव या फिर नया कार्ड बनवाना पड़ जाता है जिसके लिए हमें इसके सेंटर पर जाने की जरूरत पड़ती है. मगर आपके घर के पास कौन सा आधार सेंटर है ये कैसे पता चलेगा? चलिए जानते हैं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 23, 2025 14:37
Aadhaar Centre Near Home

Near By Aadhaar Centre: भारत के हर नागरिक को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड बनवाना होता है. यह ऐसा कार्ड है, जो शायद आज की तारिख में 90% लोगों के पास मौजूद होगा. आधार कार्ड के लिए 5 साल की उम्र कम से कम होनी चाहिए. इस उम्र और उससे ऊपर के सभी लोगों को बायोमेट्रिक्स की जरूरत होती है. इस काम के लिए Aadhaar सेंटर जाना पड़ता है. मगर यह कैसे पता लगेगा कि आपके घर के पास आधार केंद्र कहां है? आइए जानते हैं पता करने का आसान तरीका.

कैसे करें नजदीकी आधार सेंटर का पता?

अगर आप किसी शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए हैं या फिर आपको अपने आधार कार्ड की तस्वीर, डेट ऑफ बर्थ, फिंगरप्रिंट, पता, नाम समेत जरूरी विवरणों में कोई बदलाव करना है तो ये सब काम आधार सेंटर में किया जाएगा. यदि किसी बच्चे का नया कार्ड बनाना है, तो उसके लिए भी near by aadhaar centre चाहिए होता है. यह पता करना बहुत आसान है. आपको बस अपने मोबाइल फोन पर UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे चेंज होगा फोन नंबर, एड्रेस और DOB… सरकार जल्द लॉन्च करेगी ये काम

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाए.
  • इसके बाद Locate Enrolment या फिर Update Center वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपको शहरों की लिस्ट मिल जाएगी, यहां अपना राज्य और शहर चुनें.
  • इसके बाद पिन कोड भरे. Pin Number डालने के बाद आपको अपने घर के पास मौजूद आधार केंद्रों की लिस्ट मिल जाएगी.
  • आप अपने सबसे नजदीक सेंटर का चुनाव कर सकते हैं.
  • साइट पर आपको सेंटर का नाम, पता, मोबाइल नंबर और ऑपरेशन टाइम भी मिल जाएगा.
  • कुछ सेंटर्स पर आप अपने लिए टाइमिंग भी फिक्स कर सकते हैं.

घर बैठे पाए ये सुविधा

UIDAI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर नजदीकी आधार केंद्र ढूंढने के साथ-साथ आप यह भी जान सकते हैं कि किस सेंटर पर कौन-सी सेवाएं उपलब्ध हैं. कुछ सेंटर केवल अपडेट से जुड़ा काम करते हैं जबकि कुछ पर नया एनरोलमेंट भी किया जाता है. बड़े शहरों में UIDAI ने अपॉइंटमेंट बुकिंग की सुविधा भी शुरू की है ताकि लोग लंबी लाइन में लगने से बच सके. ऑनलाइन स्लॉट बुक करते समय आप अपने एक फिक्स पर सेंटर जाकर काम आसानी से करवा सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला, ई-आधार और फ्री बायोमेट्रिक अपडेट के बाद लॉन्च होगी मोबाइल ऐप

First published on: Sep 23, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.