---विज्ञापन---

देश

‘सैंपल लिया जा रहा था तभी….’, नौगाम पुसिल स्टेशन में ब्लास्ट की गृह मंत्रालय ने बताई वजह

'बड़ी सावधानी से सैंपल लिया जा रहा था....', नौगांव पुसिल स्टेशन में ब्लास्ट की गृह मंत्रालय ने बताई वजह

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 15, 2025 11:48
नौगाम पुलिस स्टेशन पर गृह मंत्रालय का बयान।

श्रीनगर के नौगांव में पुलिस स्टेशन पर धमाके के बाद गृहमंत्राल ने पहली बयान जारी किया है। गृह मंत्रालय के जम्मू-कश्मीर संभाग के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने कहा कि 14 नवंबर को रात 11:20 बजे नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर एक बड़ा विस्फोट हुआ। नौगाम पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का मामला सुलझा लिया। बताया कि एफआईआर की जांच के दौरान विस्फोटक पदार्थों और रसायनों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था। बरामदगी को पुलिस स्टेशन के एक खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से रखा गया था। जांच में शामिल सभी एजेंसियां ​और वैज्ञानिक तरीके से एक साथ काम कर रही हैं। मानक और निर्धारित प्रक्रिया के एक भाग के रूप में, बरामद रासायनिक और विस्फोटक नमूनों को आगे की फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए भेजा जा रहा था।

कहा कि संवेदनशील प्रकृति के कारण इसे विशेषज्ञों की देखरेख में अत्यंत सावधानी से किया जा रहा था। इसी बीच रात लगभग 11:20 बजे एक आकस्मिक विस्फोट हुआ। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और 3 नागरिक घायल हुए हैं।

---विज्ञापन---

प्रशांत लोखंडे ने कहा कि पुलिस थाने की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना के कारणों के बारे में किसी भी अन्य अटकलबाजी की आवश्यकता नहीं है। सरकार मृतकों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Nov 15, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.