Holi 2024 Grahan : इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के साथ पड़ रहा है। 25 मार्च को होली है और इसी दिन 2024 का पहला चंद्र ग्रहण होगा। इस ग्रहण को वैज्ञानिक और ज्योतिष के आधार पर काफी अहम बताया जा रहा है।
Lunar Eclipse:- March 24-25
---विज्ञापन---This year’s first lunar eclipse, a stunning astronomical event where the moon dips into Earth’s shadow, coincides with Holi, one of India’s biggest festivals. The night sky will darken for a short time as the moon passes through the shadow, but it… pic.twitter.com/rrviL7QMpa
— Priyanka (@Astrotherapist1) March 20, 2024
---विज्ञापन---
वैज्ञानिक नजरिए से देखें तो चंद्र ग्रहण एक प्राकृतिक घटना है। लेकिन ज्योतिष की बात करें तो कहा जाता है कि इसके कई बुरे असर होते हैं। इस रिपोर्ट में जानिए इस चंद्र ग्रहण की खासियत क्या है और क्या भारत से इसे देखा जा सकेगा?
कब लगेगा चंद्र ग्रहण और कहां दिखेगा
पहले जान लेते हैं ग्रहण की टाइमिंग। 25 मार्च को चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 10.24 बजे होगी। यह दोपहर 3.01 बजे समाप्त होगा यानी कुल 4 घंटे 36 मिनट तक चलेगा।
इसे कहां-कहां से देखा जा सकेगा इसकी बात करें तो नॉर्थ-ईस्ट एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, रूस और विभिन्न समुद्री देशों से यह चंद्र ग्रहण विजिबल होगा। लेकिन, भारत में रहने वाले लोग इसे नहीं देख पाएंगे।
Heads up! 🙃
The next lunar eclipse 🌚will occur during the late hours of March 24th moving into March 25. 🗓️🌜
👀Watch this video to find out if you might be able to witness it.
It will be what is known as a penumbral lunar eclipse. Which simply means the moon will be… pic.twitter.com/BEA2W2Uch2
— Vince Tagliavia (@ReadyF4Any) March 24, 2024
ग्रहण के समय मंत्र जाप करने का असर
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में प्रकट होगा। ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए कई तरीके हैं। ग्रहण के दौरान नकारात्मकता से बचने के लिए गुरु मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने की सलाह दी जाती है।
निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए ये करें
इसके अलावा ग्रहण के समय खराब असर से बचने के लिए तुलसी दल मुंह में रखने, ग्रहण से पहले और बाद में नहाने, ग्रहण के बाद साफ पानी से साफ-सफाई करने जैसे उपाय बताए जाते हैं। माना जाता है कि ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करने से निगेटिव एनर्जी वहां नहीं रुक पाती।
ये भी पढ़ें: Holika Dahan का शुभ मुहूर्त रात 11 बजे के बाद
ये भी पढ़ें: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत
ये भी पढ़ें: होलिका दहन के लिए सवा घंटे का ही है शुभ मुहूर्त