Manthan 2025: नोएडा स्थित ISOMES के सभागार में मंथन 2025 कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान न्यूज 24 के साथ सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में केजरीवाल से जब ये पूछा गया कि क्या शीशमहल 45 करोड़ में बना है?
इस पर उनका जवाब था राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ती हैं शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवर, सड़क आदि मुद्दे पर लेकिन बीजेपी चुनाव लड़ रही है झूठ पर। उन्होंने आगे कहा कि शीशमहल में किसी ने 4 करोड़ के पर्दें नहीं लगाए हैं, वहां तो कपड़े के सादा पर्दें हैं। उनका कहना था कि वहां कोई सोने का टॉयलेट भी नहीं है, ये सब बीजेपी का झूठ है। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने जनता को शीशमहल देखने के लिए बुलाया था लेकिन पुलिसे ने आम लोगों को अंदर नहीं जाने दिया। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखिए तीनों नेताओं से क्या हुए सवाल-जवाब?