Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बननी तय है। पार्टी ने 68 सीटों में से 40 सीटों पर बहुमत हासिल कर सरकार बनाने को तैयार है। हालांकि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये साफ नहीं है। शिमला में कांग्रेस पर्यवक्षकों ने राज्यपाल से मुलाक़ात की। नयी सरकार के गठन को लेकर यह मुलाकात की गयी है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सूबे के प्रभारी राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गवर्नर से मुलाकात कर विधायकों की लिस्ट सौंपी।
राज्यसभा में पेश हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल, विपक्ष ने किया विरोध
Himachal Pradesh Congress in-charge Rajiv Shukla and party observers Bhupesh Baghel and BS Hooda meet Governor Rajendra Vishwanath Arlekar at Raj Bhawan in Shimla pic.twitter.com/LoW9EuzYF0
— ANI (@ANI) December 9, 2022
---विज्ञापन---
हिमाचल जीत के बाद मुख्यमंत्री चुनने की चिंता, प्रतिभा सिंह के समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन
शाम 6 बजे मीटिंग बुलाई गई है
प्रदेश के नए सीएम के चुनाव के लिए शाम 6 बजे मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सूबे के प्रभारी राजीव शुक्ला, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल होंगे। इस बीच मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रही प्रतिभा सिंह के समर्थन में आज अपने ही एक नेता के काफिले को रोक दिया।
प्रतिभा सिंह के समर्थक शिमला में ओबेरॉय सेसिल के बाहर एकत्र हुए और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोक दिया। कांग्रेस को राज्य में सभी गुटों के लिए स्वीकार्य उम्मीदवार खोजने में मदद करने के लिए, तीन वरिष्ठ नेताओं – राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भेजा गया है।
सीएम पद के लिए ये दावेदार
कांग्रेस के लिए प्रतिभा सिंह सहित कई उम्मीदवारों के बीच मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनना बड़ा काम है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री को इस पद के अन्य दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा था कि पार्टी प्रमुख तय करेंगे कि हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By