Harish Salve gets third married With Trina in London: देश के दिग्गज वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे (Harish salve) 68 की उम्र में त्रिना (Trina) से तीसरी शादी रचाई है। उन्होंने लंदन में शानदार पार्टी दी, जिसमें मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, ललित मोदी समेत तमाम मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। एक अनुमान के मुताबिक साल्वे एक हियरिंग की फीस 5 से 30 लाख रुपए तक लेते हैं, लेकिन पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामले में उन्होंने महज 1 रुपए फीस पर इंटरनेशनल कोर्ट में केस लड़कर दुनिया में नाम कमाया था। कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।
68 की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने हरीश साल्वे
---विज्ञापन---◆ साल 2020 में की थी दूसरी शादी #HarishSalve #HarishSalveMarriage #Trina pic.twitter.com/WujSnI6Q4z
— News24 (@news24tvchannel) September 3, 2023
---विज्ञापन---
38 साल चली थी पहली शादी
हरीश साल्वे की पहली पत्नी मीनाक्षी थीं। शादी के 38 साल बाद जून 2020 में मीनाक्षी ने हरीश से तलाक ले लिया था। इस शादी से उनकी दो बेटियां साक्षी और सानिया हैं। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2020 में ब्रिटिश कलाकार कैरोलिन ब्रॉसार्ड से शादी की थी।
हरीश साल्वे की शादी में ललित मोदी भी हुए शामिल
◆ 68 की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने हरीश साल्वे#HarishSalve | #HarishSalveMarriage | #Trina pic.twitter.com/iLj3KPCwnW
— News24 (@news24tvchannel) September 4, 2023
शादी में शामिल हुए ये दिग्गज
शादी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। हरीश साल्वे टाटा समूह, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी समूह के लिए भी केस लड़ते हैं। वह अनिल अंबानी की रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के खिलाफ कृष्णा गोदावरी बेसिन गैस विवाद मामले में भी पेश हुए थे।
सलमान खान को सजा के कुछ घंटे बाद दिलाई थी जमानत
हरीश साल्वे नवंबर 1999 से नवंबर 2002 तक देश के सॉलिसिटर जनरल रहे हैं। 2015 में हरीश साल्वे ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सजा होने के कुछ घंटे बाद जमानत दिला दी थी। मामला 2002 का हिट एंड रन का था। सलमान खान को 10 दिसंबर 2015 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांच साल की सजा हुई थी। हरीश साल्वे ने इस केस में सलमान को बरी करा दिया था। हरीश साल्वे को जनवरी में वेल्स और इंग्लैंड की महारानी का एडवाइजर नियुक्त किया गया था।
मिल चुका है पद्म विभूषण अवॉर्ड
हरीश साल्वे ने नागपुर में कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद वे टेक्सेशन स्पेशलिस्ट बन गए थे। कानूनी करियर की शुरुआत उन्होंने 1980 में की थी। नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली और 1992 में दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त हुए थे। साल 2015 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया था। वे इंग्लिश बार के सदस्य भी हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई में Air India की एयर होस्टेस की हत्या, फ्लैट में खून से लथपथ मिला शव, हिरासत में एक शख्स