Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं। बनभूलपुरा इलाके में समुदाय विशेष के लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पथराव और आगजनी की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्द्वानी शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। यह आदेश आज रात 9 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेगा।
Haldwani violence | Curfew imposed in Haldwani City area. The order came into effect at 9 pm tonight and will remain in place until further orders. #Uttarakhand pic.twitter.com/4438rPmv3r
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 8, 2024
क्या है पूरा मामला?
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की एक टीम अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए गई थी। इसी दौरान वहां असामाजिक तत्वों ने पुलिस के साथ मारपीट की। कुछ पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को चोटें आईं हैं। पुलिस और केंद्रीय बलों की अतिरिक्त कंपनियां वहां भेजी जा रही हैं। हमने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।
#WATCH | Haldwani violence | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "In Banbhoolpura area of Haldwani, a team from the administration had gone for an anti-encroachment drive, following Court's order. Anti-social elements there entered into a brawl with the Police. A few Police… https://t.co/7OgN1O22lU pic.twitter.com/hDMUWyZDjF
— ANI (@ANI) February 8, 2024
‘अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई’
सीएम धामी ने कहा कि कर्फ्यू लगा हुआ है। आगजनी करने वाले दंगाइयों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल#Haldwani #Uttarakhand #HaldwaniNews pic.twitter.com/sJ0rFAspqr
— News24 (@news24tvchannel) February 8, 2024
यह भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशनशिप: पार्टनर के साथ उत्तराखंड जाने से पहले नए नियमों के बारे में जानना जरूरी
पुलिस पर अवैध हथियारों से की गई फायरिंग
डीजीपी अभिनव कुमार के मुताबिक, आज (8 फरवरी) शाम करीब चार बजे जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम कोर्ट के आदेश पर हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही थी। इसका विरोध करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव और आगजनी की। यह भी कहा जा रहा है कि अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। डीआइजी कुमाऊं तुरंत मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया है।
सीएम ने बुलाई आपात बैठक
डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की है। गृह मंत्रालय ने हमें अतिरिक्त केंद्रीय बलों की 4 कंपनियां उपलब्ध करा दी हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर आपात बैठक भी बुलाई है।
#WATCH | Haldwani violence | Uttarakhand DGP Abhinav Kumar says, "Around 4 pm today, a joint team of District Administration and Police was conducting anti-encroachment drive in Banbhoolpura, Haldwani as per the Court's order. Opposing that, a few anti-social elements pelted… pic.twitter.com/thU6ogvQZB
— ANI (@ANI) February 8, 2024
घटना में शामिल लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। कई पुलिस कर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों को चोटें आईं हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आने वाले दिनों में घटना के पीछे के लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
‘सभी पक्षों को शांति बनाए रखनी चाहिए’
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हल्द्वानी के हालात देखकर मैं बहुत चिंतित और दुखी हूं. हल्द्वानी का इतिहास शांति, सद्भाव, भाईचारे और प्रगति का रहा है. आज वहां जो हालात पैदा हुए हैं, उससे हम शर्मिंदा हैं। सभी पक्षों को शांति बनाए रखनी चाहिए और एक बार फिर से सौहार्द बनाने की कोशिश करनी चाहिए। मैंने कई लोगों से संपर्क किया है। हलद्वानी में लोग दुखी हैं…”
#WATCH | Haldwani violence | Former Uttarakhand CM Harish Rawat says, "I am very concerned and sad looking at the situation in Haldwani. The history of Haldwani has been that of peace, harmony, brotherhood and progress. Today, we are ashamed of the situation that has arisen… pic.twitter.com/1E5vqGcg4W
— ANI (@ANI) February 8, 2024
यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: शादी से लेकर संपत्ति के बंटवारे तक… UCC बिल से कितना बदलाव आएगा?