---विज्ञापन---

देश

Guwahati Murder: असम में महिला ने पति और सास को मौत के घाट उतारा, फ्रिज में कई दिनों तक रखे शव के टुकड़े

Guwahati Murder: असम में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने अपने पति और सास की हत्या कर दी। फिर दोनों के शव को टुकड़ों में बांट दिया। शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने से पहले इसे कई दिनों तक फ्रिज में भी रखा। थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Feb 20, 2023 15:45
Greater Noida, Crime

Guwahati Murder: असम में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने अपने पति और सास की हत्या कर दी। फिर दोनों के शव को टुकड़ों में बांट दिया। शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने से पहले इसे कई दिनों तक फ्रिज में भी रखा। थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर शव के टुकड़ों को पड़ोसी राज्य मेघालय में ठिकाने लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि बंदना कलिता के रूप में पहचानी जाने वाली महिला को धनजीत डेका और अरूप दास के साथ गिरफ्तार किया गया है। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त (SP) दिगंता बाराह ने बताया कि अमरेंद्र डे और उनकी मां शंकरी डे की 7 महीने पहले हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा, “हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए धीरेंद्र शास्त्री के भाई की दबंगई! हाथ में तमंचा, मुंह में सिगरेट…बारातियों के साथ मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

महिला ने थाने में दर्ज कराई थी पति और सास की गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी महिला ने अपने पति और उसकी मां की हत्या के बाद गुवाहाटी के नूनमाटी पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कुछ समय बाद अमरेंद्र के चचेरे भाई ने एक और गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसने पत्नी पर संदेह पैदा किया। फिर हमने अपनी जांच फिर से शुरू की और हत्याओं का पता लगाया।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, महिला और उसके दो जानने वालों ने शवों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और फिर उन्हें पॉलिथीन की थैलियों में पैक कर दिया। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने शव के टुकड़े वाले बैग्स को मेघालय के एक जंगली इलाके में फेंक दिया गया। पुलिस ने कहा कि रविवार को मेघालय से कुछ हिस्सों को बरामद किया गया है। दोनों मृतकों के शव के और टुकड़ों को खोजने के लिए हमारा अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कलिता को 17 फरवरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी बंदना कलिता ने कबूल किया कि उसने 17 अगस्त, 2022 को अपने दो दोस्तों की मदद से अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे की हत्या कर दी।

और पढ़िए होली से पहले भारतीय रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें! पूरी लिस्ट चेक करें

घटनास्थल से 200 किलोमीटर दूर फेंके शव के टुकड़े

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलिता ने हत्या के बाद शव के टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया और घर छोड़ दिया। घटना के चार दिन बाद यानी 21 अगस्त को बंदना कलिता घर लौटी और अपने साथियों के सहयोग से शव के टुकड़ों को मेघालय की डावकी नदी में फेंक दिया, जो गुवाहाटी से कम से कम 200 किमी दूर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कलिता के पड़ोसियों ने पुष्टि की कि उन्होंने उसे अपने घर की छत पर फर्नीचर जलाते हुए देखा था। पुलिस ने बताया कि कलिता और उसके जानने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 20, 2023 02:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.