---विज्ञापन---

सरकार की इस पहल से 8 लाख लोग देख सकेंगे टीवी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2539.61 करोड़ रुपये की लागत से ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट (बीआईएनडी) योजना के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  इस योजना के माध्यम से, सरकार दूरस्थ, आदिवासी और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आठ लाख से अधिक डीडी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 18, 2024 16:41
Share :

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2539.61 करोड़ रुपये की लागत से ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट (बीआईएनडी) योजना के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  इस योजना के माध्यम से, सरकार दूरस्थ, आदिवासी और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आठ लाख से अधिक डीडी फ्री सेट-टॉप बॉक्स वितरित करेगी।

और पढ़िएमंदी के संकेत, अमेजन 18,000 से अधिक कर्मचारियों की करेगा छंटनी

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक इस योजना में प्रसार भारती ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) का ढांचागत विकास शामिल है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बीआईएनडी योजना प्रसार भारती को इसके प्रसारण ढांचे के विस्तार और उन्नयन, सामग्री विकास और संगठन से संबंधित नागरिक कार्य से संबंधित खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का माध्यम है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सार्वजनिक प्रसारण के दायरे को बढ़ाने के अलावा, प्रसारण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और वृद्धि के लिए परियोजना में प्रसारण उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना से संबंधित सेवाओं और सेवाओं के माध्यम से अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने की भी क्षमता है।”

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(https://fooplugins.com)

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 04, 2023 09:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें